मंथन- सम्पूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का एक समग्र शिक्षा कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक रूप से सशक्त करने के साथ-साथ भावनात्मक, सामाजिक और समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु अग्रसर करना है।

जुलाई 2024 में मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र ने विभिन्न क्षेत्रों से हज़ार से अधिक छात्रों को अपनी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यशालाओं के माध्यम से जोड़ा। आयोजित कार्यशालाएं निम्नलिखित हैं:
- अंतरक्रांति संस्कारशाला- इस माह की संस्करशाला का विषय था अंतरक्रांति संस्कारशाला। अंतरक्रांति- दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का बंदी सुधार एवं पुनर्वास कार्यक्रम है। बच्चों ने रोचक गतिविधियों, केस स्टडीज एवं प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से यह जाना की किस प्रकार अपराध व आपराधिक वृत्तियों से व्यक्ति के सम्पूर्ण चरित्र का हनन हो जाता है । बच्चों को सही व गलत आदतों में अंतर कैसे करें यह सीख मिली।
- जीवन कौशल कार्यशाला - साध्वी अनीशा भारती जी द्वारा आयोजित कार्यशालाएं "श्रवण कला" पर आधारित थीं। साध्वी जी ने बताया की अधिकांश लोग बोलते समय सामने वाले को बोलने का मौका ही नहीं देते ऐसे में संवाद केवल एकपक्षीय हो जाता है। कुशल श्रवण कला के माध्यम से व्यक्ति जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
- भारत गौरव गाथा - "आओ करें भारत की सैर" सत्रों में बच्चों ने भारत के संग्रहालयों की यात्रा की, जिससे उन्हें इतिहास और संस्कृति की झलक मिली। बच्चों ने प्राचीन कलाकृतियों, सुंदर कला और भारत की समृद्ध धरोहर के विषय में सीखा।
- SUPW कार्यशाला - पर्यावरण जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए मंथन ने SUPW कार्यशाला आयोजित की जिससे बच्चों ने अपनी कक्षा और घर की सफाई कैसे रखी जाए, यह सीखा। इस कार्यशाला ने बच्चों को अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने के महत्व को सिखाया व अपने विद्यालय की कक्षा को कैसे व्यवस्थित रख सकते हैं यह भी सीखा।
वर्चुअल शिक्षक मीट सत्र 2024- वर्चुअल शिक्षकों की बैठक 2024 में मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र के सभी शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शिक्षकों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए। मंथन मुख्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा किस प्रकार शिक्षण को अधिक प्रभावशाली एवं रोचक बनाया जा सकता है इन विषयों पर गहन चर्चा की गई।

