मंथन सम्पूर्ण विकास केन्द्र में शिक्षा केवल ज्ञानार्जन नहीं, आत्मजागरण और समष्टि कल्याण की पथयात्रा है। दिव्य गुरु श्री आशुतोषमहाराज जी की दिव्य दृष्टि से प्रेरित, यह पहल शिक्षा को एक समग्र अनुभव बनाती है जहाँ बुद्धि के संग निष्ठा का मेल हो, और पाठ्यक्रमके संग चरित्र निर्माण की भी साधना हो।

जून 2025 में मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र ने अपने स्कूलों व संस्थान की देशव्यापी शाखाओं के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन सत्रों कीसशक्त श्रृंखला आयोजित कर, 1128 से अधिक छात्रों तक अपना प्रभावी संदेश पहुँचाया। प्रस्तुत हैं प्रमुख कार्यशालाएँ:
• दमन संस्कारशाला– धर्म का तृतीय लक्षण

मंथन कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित इस संस्कारशाला ने बच्चों को आत्म-संयम की शिक्षा दी। दमन यानी ऐसी इच्छाओं पर नियंत्रण जोहमारे ऊँचे लक्ष्यों से भटका दें। बच्चों ने रोचक कहानियों, संवादों और गतिविधियों के माध्यम से जाना कि जंक फूड से लेकर स्क्रीन टाइमपर नियंत्रण ही सच्ची शक्ति है और इसका दमन बच्चों को शिक्षा व समाज में बहुत ऊँचा पहुँचा सकता है।
• “मेरे आशु बाबा” कार्यशाला- गुरु पूर्णिमा महोत्सव विशेष
यह माह गुरु-भक्ति को समर्पित रहा। ‘मेरे आशु बाबा’ विषय पर बच्चों ने अपने हृदय में दिव्य गुरु की लीलाओं और चरित्र को श्रवणकिया । तदोपरान्त चलचित्र व भावनात्मक प्रस्तुतियों को भी देखा ।
• भारत गौरव गाथा – “राम मंदिर” की यात्रा
‘आओ करें भारत की सैर’ श्रृंखला के अंतर्गत बच्चों ने राम मंदिर की दिव्यता, इतिहास और सांस्कृतिक गौरव में आस्था से भरी वर्चुअलयात्रा की। इस अनुभव ने उन्हें भारत की आध्यात्मिक विरासत से और गहराई से जोड़ा।
• शिक्षक प्रशिक्षण सत्र
मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र की विशेषता है — शिक्षकों व कार्यकर्ताओं का निरंतर कौशल संवर्धन। इस माह, विशेष प्रशिक्षण में मूल्यनिष्ठसंवाद, रचनात्मक शिक्षण व बच्चों से सार्थक जुड़ाव की विधियाँ सिखाई गईं — ताकि हर मार्गदर्शक आत्मविश्वास, करुणा और स्पष्टतासे बच्चों का निर्माण कर सके।
• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जून माह में बच्चों ने योग के माध्यम से तन, मन और आत्मा की एकात्मता का उत्सव मनाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत बच्चों नेसरल आसनों, प्राणायाम व ध्यान के माध्यम से जाना कि स्वस्थ शरीर, शांत मन और संयमित जीवनशैली ही संतुलित जीवन कीआधारशिला है।
• SUPW कार्यशाला: पोषण और पाक-कला
‘उत्पादक कार्य की विशिष्ट इकाई’ के अंतर्गत पोषण-आधारित कुकिंग सेशन में विद्यार्थियों ने स्वस्थ भोजन की महत्ता को जाना। इसकार्यशाला में उन्होंने पौष्टिक व्यंजन बनाना सीखा और संतुलित आहार की समझ को विकसित किया।
• सामग्री वितरण
मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र में बच्चों को पुस्तकें और यूनिफॉर्म वितरित किए गए । सभी बच्चों ने स्पॉन्सर्स को स्व -निर्मित थैंक्यू कार्ड भेंट किए।
• शिक्षक-अभिभावक बैठक (PTM)
अभिभावकों और शिक्षकों के मध्य संवाद को मजबूत करते हुए इस माह में प्रत्येक बालक के समग्र विकास हेतु साझा दृष्टिकोण पर चर्चाहुई। कई अभिभावकों ने बताया की अधिकतर बच्चे अब घर आकर प्रतिदिन पढ़ाई एवं गृहकार्य मन लगाकर कर रहे हैं और इस बदलावको देखकर वे अत्यंत हर्षित हैं।
• पर्यावरण दिवस
विद्यार्थियों ने प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए वृक्षारोपण, रीसाइक्लिंग और हरित संकल्प के माध्यम से धरती माँ को नमनकिया। विद्यार्थियों ने स्मार्ट-क्लास में पर्यावरण पर आधारित एक चलचित्र भी देखा।
