Read in English

संस्थान के लिंग समानता कार्यक्रम ’संतुलन’ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को Institute of Company secretaries of India (ICSI) द्वारा आमंत्रित किया गया| Northern India Regional Council (NIRC) और Institute of Company secretaries of India के सहयोग से यह कार्यक्रम एयरफोर्स ऑडिटोरियम, सुब्रोतो पार्क, धौला कुआँ के पास, नई दिल्ली में आयोजित किया गया| महिला सशक्तिकरण ही लैंगिक समानता के लिए अंतिम कुंजी है| हर साल मार्च के महीने में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के पीछे भी यही मंत्र है। महिलाओं को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए इसी तरह के एक अभियान में भारत के कंपनी सचिवों ने "CS WOMEN: Empowered & empowering” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की| जिसमें प्रसिद्ध पैनलिस्ट, CS छात्र और एसोसिएशन के बहुत से सदस्य शामिल हुए| महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज उत्थान के संबंध में आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य को शामिल करने के लिए- दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान को एक पनेलिस्ट के रूप में बुलाया गया| श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या और संतुलन के वैश्विक समन्वयक साध्वी दीपिका भारती जी ने संगोष्ठी में djjs का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही, पैनल में ICSI की पूर्व अध्यक्ष- CS प्रीती मल्होत्रा; निदेशक, Kapgrow Corporate Advisory Services-  CS मनोज कपूर; वरिष्ठ सहयोगी, Lakshmikumaran & Sridharan- CS विजया संपत; Advocate- श्री विपुल श्रीवास्तव और वरिष्ठ संकाय, ब्रह्माकुमारी- डॉ. रूप सिंह भी शामिल रहे| साध्वी दीपिका भारती जी ने शैक्षिक और आर्थिक रूप से सशक्त महिलाओं को समग्र रूप से सशक्त बनाए जाने से वंचित करने और जीवन में आध्यात्मिक जागृति की आवश्यकता पर जोर देते हुए सशक्तिकरण का सही अर्थ स्पष्ट किया। उन्होंने 'महिषासुर मर्दिनी'  का वाकया प्रस्तुत करते हुए देवी दुर्गा की दिव्यता और सहज शक्ति का उल्लेख भी किया| उन्होंने कहा कि भीतर की दिव्य आध्यात्मिक शक्ति के साथ जुड़ाव ही सशक्तिकरण का एकमात्र आधार है| इसी के सन्दर्भ में, उन्होंने संस्थान के सामाजिक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों के प्रमुख कार्यों को संभालने वाली श्री आशुतोष महाराज की कई साध्वी शिष्याओं का भी उल्लेख किया। अंत में, ICSI के वरिष्ठ सदस्य- CS Sudarshan Tanjuni ने साध्वी जी को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में लगभग 1000 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही| कार्यक्रम का अंत group photo के साथ हुआ| उत्सुक प्रतिभागियों ने साध्वी जी से चरित्र निर्माण के संदर्भ में भी परामर्श की मांग की। साथ ही, उपस्थित लोगों और पैनेलिस्टों ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों में सहयोग देने की इच्छा भी जताई|

Santulan, invited as panellist at the Institute of Company secretaries of India (ICSI) Seminar on International Women’s Day 2017

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox