Read in English

लिंग समानता कार्यक्रम- संतुलन ने लोहड़ी उत्सव को विशेष रूप में Girl Child Lohri  के तौर पर मनाते हुए विशेष जागरूकता अभियान कन्या बचाओ का आगाज़ किया| 13 जनवरी से लेकर 24 जनवरी, राष्ट्रीय बालिका दिवस तक चलायमान इस मुहीम के तहत नारी के प्रति संकीर्ण मानसिकताओं को अग्नि के हवाले किया गया| 12 दिवसीय इस मुहिम में बेटियों की अहमियत पर बल देते अनेकों कार्यक्रमों का देश भर में आयोजन किया जा रहा है| इसी के तहत पंजाब की शहीद भगत सिंह नगर शाखा ने ड्रीमलैंड पैलेस, नंगल रोड, तलिवाल, उना ज़िला, हिमाचल प्रदेश में एक जागरूकता कार्यक्रम किया| हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे| इनके साथ नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती राजवीर कौर, Mrs.Bectors Food Specialities Ltd के General Manager  श्री R.K. नाग और  Kaushal Roller Flour Mills Ltd. & Haroli Block Industries Association के Managing Director & Chairman श्री राकेश कौशल भी शामिल हुए| दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद भांगड़ा व नारी से जुड़ी समस्याओं को दर्शाता नाटक प्रस्तुत किया गया| साध्वी जी ने पुरातन काल में नारी की गरिमा से परिचित करवाने के बाद आध्यात्मिक जाग्रति पर बल दिया| अंत में बेटियों को जन्म देने व अच्छा पालन-पोषण करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया| इस कार्यक्रम में 1475 लोगों की उपस्थिति रही| पंजाब की फिल्लौर शाखा ने आश्रम परिसर में GIRL CHILD LOHRI मनाते हुए गिद्दा, नाटक, लेक्चर आदि के द्वारा मौजूद 475 लोगों को जागृत कर लोहड़ी जलाई| गत एक साल में बेटी को जन्म देने वाले माता-पिता को उपहार दिए गए| फिल्लौर, BDO Office  की पूर्व-superintendent श्रीमती उषा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं| उत्तर प्रदेश की मेरठ शाखा द्वारा मेरठ ज़िले के खरखोदा गाँव में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ| साध्वी लोकशा भारती जी ने ‘लड़कियों के बिना संसार’ की रूपरेखा खींच इसके दुष्परिणामों को रखा| अंत में लोहड़ी जलाते हुए लगभग 50 महिलाओं ने बेटियों को बचाने की शपथ ली और नारी से जुड़े जुर्म के पोस्टर को आग के हवाले कर संकीर्ण मानसिकता के खात्मे की ओर बढ़े| लुधियाना शाखा ने समराला चौक, हरगोबिंद नगर में निर्दोष कन्या भ्रूण की हत्या के प्रति संवेदना जगाता कार्यक्रम किया| 470 प्रतिभागियों ने भजनों, लेक्चर व लोहड़ी के माध्यम से इस बुराई के अंत की तरफ कदम बढ़ाया| अंत में संतुलन के कार्यों को दर्शाती प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया| पंजाब की तरनतारन शाखा ने भी आश्रम में बेटियों को समर्पित विशेष लोहड़ी मनाई| साध्वी जमना भारती जी व साध्वी परमजीत भारती जी ने मौजूद 580  लोगों को कन्या बचाओ अभियान से परिचित करवाया| पंजाब की होशियारपुर शाखा ने भी होशियारपुर आश्रम में 15 जनवरी को जागरूकता कार्यक्रम किया| लिंग भेद व इससे जन्मे अपराधों के प्रति जागरूक करती कई गतिविधियाँ की गयी|

Santulan propounds 'Kanya Bachao' through its 12-day campaign from Lohri to National Girl Child Day 2017

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox