Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्गदर्शन में दिनांक 19.05.18 को संस्थान की विजय विहार शाखा द्वारा बोध (नशा उन्मूलन प्रकल्प) के अंतर्गत सर्वोदय विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गयाI इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य " से नो टू ड्रग्स इन लाइफ " छात्रों के जीवन में नशे से दूर रहने का सन्देश पहुँचाना थाI इस कार्यशाला में 300 से अधिक छात्रों और विद्यालय के 5 अध्यापकों ने भाग लिया। कई क्रियाकलापों के अतिरिक्त नशे को लेकर समाज में फैली भ्रान्ति के ऊपर अत्यंत रोचक क्विज(quiz) का आयोजन किया गया।

आज भी उचित जानकारी के आभाव में गैर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित दवाईयां दी जाती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए छात्रों को इस सम्बन्ध में उपयुक्त जानकारी प्रदान की गईI गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अनुराधा भारती जी जो कि इस क्षेत्र की विशेषज्ञा भी है, उन्होंने विस्तृत रूप से एक ग्राफ के माध्यम से समझाया की नशे के सेवन से किस तरह हमारा स्नायु तंत्र प्रभावित होता हैI इस ग्राफ की संरचना उन सभी संस्थाओं के साथ मिलके की गई है जो वैश्विक स्तर पर नशा उन्मूलन अभियान के ऊपर कार्य कर रहे हैI इस संपूर्ण विषयवस्तु के ऊपर डी.जे.जे.स (DJJS) के वालंटियर्स द्वारा एक नाट्य मंचन का प्रदर्शन भी कियाI छात्रों ने इस कार्यक्रम का पूरा आनंद उठाया एवं माननीय प्रधानाचार्य जी ने भी कार्यक्रम की भरपूर सराहना कीI

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox