Read in English

नारी शिक्षा ही देश के भविष्य की आधारशिला : मंथन 

SYAHI - INAUGRATION OF 10TH AND 11TH SYAHI CENTRE IN Nehru place , DELHI

एक शिक्षित नारी में ही एक अच्छा और ज़िम्मेदार नागरिक बनाने की क्षमता

एक पेड़ में जो स्थान उसकी जड़ का होता है देश के विकास में वही स्थान महिलाओं  की शिक्षा का होता है । नारी शिक्षा समाज का आधार होती हैं । एक शिक्षित नारी अपने बच्चे को सही और गलत के बीच अंतर करना सिखाती है और उसे एक अच्छा और ज़िम्मेदार नागरिक बनाने की क्षमता रखती है । आवश्यकता है बस उन्हें उपयुक्त अवसर देने की । इसी अवसर के रास्ते को सुगम करने के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) के सामाजिक प्रकल्प मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र में करीब चार वर्षों से “स्याही” नामक प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मूल विषय जैसे हिंदी भाषा का अध्ययन, मूल गणित, वित्तीय और स्वास्थ्य साक्षरता कौशल हासिल करने में सहायता की जा रही है I इसी क्रम में 15 सितम्बर 2019 को दिल्ली के बलवंत राय मेहता, ऑडिटोरियम, नेहरु प्लेस क्षेत्र  में 10वें और 11वें “स्याही” केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें 26  महिलाओं और एक पुरुष  ने नामांकन कराया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में Mr. K.M.Shukla, Chairman SDMC, Mr. K.C.Tiwari, Zonal President, Akhil Bharatvarshiya, Brahman Mahasabha, Mr. Kavish Sharma, Parliament House, Mr. Ashok  Solanki, Social Worker, Mr. Himanshu  Munshi, Advocate, Mr. Narender Kumar, I.A.S., Election Commissioner, Union Territory of India, Mr. Ranjeet  Kumar, LIC, Ms. Rashmi Thakur, Advocate , Mrs. Shobha Shukla,  President BJP Mahila Morcha, South Delhi, Mr. Sunil  Sehdev, Councillor, Ms. Neelam, Councillor, Mr. Vipul Goel, Advocate, Dr. Kaushal Kishore, Commandant (Medical), BSF, Govt of India उपस्थित रहे I

SYAHI - INAUGRATION OF 10TH AND 11TH SYAHI CENTRE IN Nehru place , DELHI

सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद DJJS की प्रचारक शिष्या साध्वी दीपा भारती जी, साध्वी नारायणी भारती जी, साध्वी सुदेशना भारती जी और अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन की प्रक्रिया को पूरा किया I मंथन की विकासपुरी  केंद्र से आये छात्रों ने गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया I नेहरु प्लेस के Volunteers  ने एक नाटक पेश किया जिसके माध्यम से उन्होंने समझाया कि कैसे एक अशिक्षित नारी को अपनी निर्णय अक्षमता के कारण जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे छोटे-से-छोटे हिसाब में भी आसानी से धोखा खा जाना, स्कूल, बैंक, अस्पताल आदि जगहों में शिक्षा की कमी के कारण अपमानित होना आदि जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास लगभग खत्म ही हो जाता है I साथ ही बच्चों ने मंथन के प्रयासों की भी एक झलक प्रस्तुत की कि किस प्रकार मंथन ने इन महिलाओं को आज समाज में कंधे-से-कन्धा मिलकर चलने का अवसर प्रदान किया है I इस अवसर पर इस शिक्षा अभियान से जुडी बादली के स्याही केंद्र के कुछ लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साँझा किये जिसमें उन्होंने शिक्षा से स्वयं के जीवन में होने वाले सकारात्मक बदलावों को उजागर करते हुए बताया कि शिक्षा ने आज उन्हें आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के साथ समाज में न केवल खड़े होने का अवसर दिया बल्कि आज वे समाज में पूर्ण भागीदारी के साथ देश के निर्माण में अपना योगदान भी दे पा रही हैं I अंत में रिठाला मंथन केंद्र के नन्हे बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य से सभी का दिल जीत लिया I

मंथन के इन प्रयासों से प्रभावित होकर अतिथियों ने स्वयं भी इन महिलाओं के विकास में सहयोग और किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया I DJJS की प्रचारक शिष्या साध्वी दीपा भारती जी ने अतिथियों के अमूल्य समय एवं सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया I

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox