Read in English

देश भर में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान 'तू है शक्ति' की श्रृंखला के तहत तीज त्योहार मनाया गया। यह कार्यक्रम सिर्फ प्रवचन और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध गतिविधियों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि उत्सव परंपरा को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक पार्कों और malls में झूले भी लगाए गए| ‘TAKE A RIDE, SAVE THE GIRL CHILD’ कैंपेन द्वारा बेटियों को सम्मान व संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया| कार्यक्रम counselling, नुक्कड़ नाटक और ऐसे बहुत से ज्ञानवर्धक लिंग आधारित गतिविधियों का  सम्मिश्रण रहा| इसके चलते, 20 अगस्त को दिल्ली की नेहरु प्लेस शाखा द्वारा नारी सशक्तिकरण सम्बन्धित गतिविधियाँ करवायी गयी| इससे 250 लोग लाभान्वित हुए| 17 अगस्त को पंजाब, फिलौर शाखा द्वारा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में 545 लोगों ने भाग लिया| 16 अगस्त को मध्यप्रदेश, ग्वालियर शाखा द्वारा आदित्यपुरम में 210 लोग व् राजस्थान, जोधपुर शाखा द्वारा केरू आदर्श विद्या मंदिर परिसर 130 लोग कार्यक्रम से लाभान्वित हुए| 14 अगस्त को अमन नगर, मोगा रोड, कोटकपूरा में रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ lecture के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए अन्य उपायों के संग आध्यात्मिक उपाय भी सुझाए गए| skit presentation से महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को 600 लोगों के आगे मार्मिक ढंग से प्रदर्शित किया गया| साथ ही 14 अगस्त को ही दिल्ली की विकास पूरी शाखा द्वारा C-2 में आयोजित कार्यक्रम में 75 लोग उपस्थित रहे| 12 अगस्त को महाराष्ट्र, अमरावती शाखा द्वारा नरेशबाबू Lawn, बडनेरा रोड, में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इसमें मुख्य अतिथि Mayor- रीनाताई लकी नंदा, राष्ट्रीय सहसंयोजिका विवाह सहयोग अध्यक्ष- सुशीला गाँधी, Lawyer और Social Worker- कविता राठी के साथ-साथ 125 लोग उपस्थित रहे| साथ ही 21 अगस्त को पाथरडी शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 60 लोगों की उपस्थिति रही| पंजाब के बठिंडा, मॉडल टाउन, फेज-3 दादी-पोती पार्क में और कैलाश नगर में 10 अगस्त को लगभग 1200 लोगों को लाभ पहुंचाते कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कन्या भ्रूण हत्या और उसके परिणामों के खतरे की गंभीरता को प्रदर्शित करने के लिए एक skit प्रदर्शित की गई| volunteers ने जहाँ पंजाब का पारंपरिक नृत्य- ‘गिद्दा व जागो’ प्रस्तुत किया तो वहीं djjs के प्रचारक शिष्या सोमप्रभा भारती जी द्वारा तीज को महिलाओं के सम्मान और गौरव का त्यौहार बताया गया व महिलाओं पर बढ़ते अपराधों पर आधारित lecture भी रखा गया| वहीं पंजाब के मोगा, फगवाड़ा, SBS नगर नवांशहर में भी 7 अगस्त को तीज के मौके पर पंजाब का पारंपरिक नृत्य- ‘गिद्दा’, standup comedy और ध्यान सत्र रहा| परिवार में महिला द्वारा निभाई विभिन्न भूमिकाएं, महिलाओं का वास्तविक स्वरूप और अधिकार, लगातार बढ़ती कन्या भ्रूण हत्या और महिला शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों पर आधारित प्रवचन प्रस्तुत करते हुए आत्म बोध को समय की मांग बताया गया| इन कार्यक्रमों से करीब 1600 लोगों को लाभ मिला| तरनतारन आश्रम में महिलाओं की शक्ति प्रदर्शित करती एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई| करीब 2350 लोगों की उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम में भाजपा पार्षद- श्रीमती सीमा भनोट मुख्य अतिथि रही| ढीलवां आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बेटियों के होने से परिवार में फैली उमंग और खुशी को नृत्य से दिखाया गया| फिर 750 लोगों के समक्ष 'महिला सशक्तिकरण' शब्द को पुनर्परिभाषित करते lecture को भी प्रस्तुत किया गया| इसमें मुख्य अतिथि रहीं- सुश्री स्नेह लता- SDPO (अमृतसर) और डॉ. सुरजीत कौर मुल्तानी- DPO| पंजाब के ही अबोहर क्षेत्र के J.P पार्क, नई आबादी, अबोहर सिटी में भी तीज का पारंपरिक त्यौहार मनाया गया| जालंधर, बिधिपुर में मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट- सुश्री रमा शर्मा सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं| इन कार्यक्रमों से लगभग 2000 लोग लाभान्वित हुए| साथ ही उत्तर प्रदेश के मेरठ शाखा द्वारा अफज़लगढ़, जिला बिजनौर में "हरियाली तीज" के उद्देश्य पर एक व्याख्यान दिया गया| सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए महिलाओं के बीच एकता की भावना पैदा करने के लिए “unity is strength”  activity की सहभागियों द्वारा सराहना की गई। 5 अगस्त को बरेली शाखा द्वारा Youth club Park, कर्मचारी नगर, नज़दीक Mini By Pass में भी Group discussion, quiz session भी रहा| इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. अनिल शर्मा की धर्मपत्नी रजनी शर्मा अतिथि के रूप में प्रस्तुत रही| यहाँ करीब 150 लाभार्थी रहे|

'TAKE A RIDE, SAVE THE GIRL CHILD' says Santulan, commemorating Teej across India under 'Tu hai Shakti' campaign

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox