Read in English

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 के उपलक्ष्य पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के PEACE प्रोग्राम ने 200 जवानों के लिए 'शौर्य योग’ नामक चतु:आयामी कार्यशाला का तीसरा अध्याय आयोजित किया। इस योग कार्यक्रम में सीआरपीएफ की महिला बटालियन की 200 जवानों ने भाग लिया। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के महान मार्गदर्शन में साध्वी तपेश्वरी भारती जी, साध्वी डॉ निधि भारती जी, और साध्वी रुचिका भारती जी ने इस कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की। शारीरिक योग, मानसिक योग, म्यूजिकल योग और आध्यात्मिक योग पर आधारित सत्रों को कई बौद्धिक गतिविधियां एवं क्रियाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

'योगः कर्मसु कौशलम्'- Vedic Verse Stands Proved at Chapter-III of Shaurya Yog | CRPF Women Battalion

कार्यशाला में रक्षाकर्मियों ने उत्साहपूर्वक कई प्रकार की योग क्रियाएँ, योगासन एवं प्राणायाम कर लाभ प्राप्त किया। शौर्य योग की कार्यशालाएँ संस्थान द्वारा बहादुर सैनिकों के तनाव-स्तर को कम करने और उन्हें योग के गूढ़ फॉर्मुलों को सिखाने के लिए ही डिज़ाइन और विकसित की गई हैं।

'योगः कर्मसु कौशलम्'- Vedic Verse Stands Proved at Chapter-III of Shaurya Yog | CRPF Women Battalion

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox