Read in English

संस्थान के दिल्ली स्थित दिव्य धाम आश्रम में 5 अक्टूबर को एक दिवसीय ‘विलक्षण योग शिविर’ आयोजित किया गया| योग में माहिर श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी विज्ञानानंद जी ने योग और प्राणायाम सत्र द्वारा स्वास्थ्य लाभ और योग के पारंपरिक ज्ञान के महत्व से सभी को अवगत करवाया। 'योग और अध्यात्म’ व शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के विषय में ओजस्वी विचार प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया- "नियमित योगाभ्यास न केवल अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि साथ ही बेचैनी, थकान और कमजोरी जैसे  रोगों के लिए भी एक प्रभावी उपचार के रूप में कारगर है”| साथ ही, 2 घंटे के सामूहिक ध्यान सत्र द्वारा आध्यात्मिक क्षमता का जागरण भी किया गया| इस शिविर में लगभग 233 लोग; जिसमें 151 पुरुष और 82 महिलाएं शामिल हुई|

Vilakshan Yog Shivir held at Divya Dham Ashram

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox