Read in English

मंथन के अंतर्गत बिहार के सम्पूर्ण विकास केन्द्रों ने दो health check-up camps का आयोजन किया| सहरसा शाखा द्वारा 11 अक्टूबर को पदमपुर में और 14 अक्टूबर को परसौनी में आयोजित इन शिविरों से काफी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित हुए| दोनों शिविरों में स्वास्थ्य की निशुल्क जांच के साथ-साथ दवाइयों के बारे में भी सलाह दी गयी| डॉ. राजेन्द्र यादव ने निस्वार्थ सेवाएँ देते हुए Manthanites को health tips भी दिए| बच्चों ने सेहतमंद रहने के लिए सही जीवन शैली और खान-पान की आदतों के बारे में जाना| junk food के नुक्सान और शरीर पर अलग-अलग तरह के भोजन के असर पर भी बातचीत की गई| पद्मपुर के शिविर में 127 तथा परसौनी के check-up camp में 115 मंथन विद्यार्थी शामिल हुए| 13 अक्टूबर को रोहिणी शाखा के SVK ने Crown Plaza, सेक्टर-10 ,रोहिणी में दान उत्सव मनाया| इस आयोजन में Plaza Employees और visitors दोनों ही शामिल हुए| स्टॉल पर आकर उन्होंने मंथन के कार्यों के बारे में जाना और manthanites के विकास में अपना योगदान देने की इच्छा जताई| 16 अक्टूबर को हरियाणा की गुरुग्राम शाखा के तहत कार्यरत सम्पूर्ण विकास केंद्र में SAPIENT की टीम Manthanites के साथ दिवाली मनाने आई| सभी ने दिवाली के ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए, दिवाली से जुड़ी कहानियाँ और बातें साँझा की| साथ ही Sapient Consulting Private Limited से आए 10 volunteers बच्चों के साथ कई मज़ेदार activities में भी शामिल हुए| अंत में Sapient team ने Manthanites को दिवाली के उपहार दिए| इन ख़ास gifts को पाकर मिली ख़ुशी मौजूद 54 Manthanites के चेहरों पर साफ़ झलक रही थी| इन विद्यार्थियों ने hand-made cards देकर volunteers को विशेष धन्यवाद दिया| इस तरह Sapient Team और Manthanites ने खूब सारी मस्ती, भरपूर ख़ुशी व उत्साह से भरी दिवाली मनाई| ऐसे आयोजन इन बच्चों की Communication Skills को बढ़ाने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में इजाफा करते हैं| साथ ही Corporates को समाज सेवा का एक सुनहरा अवसर व अपनी ख़ुशी बाँटने का सुंदर तरीका देते हैं| 18 अक्टूबर को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व बिहार के सभी सम्पूर्ण विकास केन्द्रों में दिवाली मनाई गई| लगभग 1500 बच्चों ने लक्ष्मी-गणेश व सरस्वती का पूजन कर, रंगोली बनाकर व केन्द्रों में मिट्टी के दीये जलाकर cracker free eco-friendly Diwali का संदेश दिया| 15, 16 व 17 अक्टूबर को Omaxe City, बहादुरगढ़, हरियाणा में दान उत्सव मनाते हुए अनेक लोगों को मंथन से परिचित करवाया गया| मॉल में आने वाले लोगों ने स्टॉल पर आकर मंथन की कार्यप्रणाली, बच्चों की प्रगति के लिए हो रहे कामों आदि के बारे में जाना| मंथन की इस पहल को सराहते हुए कई लोग इसका हिस्सा भी बने| वहीं हरियाणा की गुरुग्राम शाखा ने भी DLF Foundation में दान उत्सव का आयोजन किया| 16, 17 व 18 अक्टूबर को DLF Gateway Towers (Main Gate), DLF Cybercity, गुरुग्राम के इस दान उत्सव में वहाँ के employees ने भाग लिया| DLF employees मंथन के कार्यों के बारे में जानकर बहुत प्रभावित हुए| इस विशेष उत्सव में अपनी भागीदारी देते हुए उन्होंने मंथन स्कूल से सम्बंधित वस्तुएँ व स्टेशनरी का सामान दान में दिया| साथ ही कई employees ने इन जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा की sponsorship भी ली| उन्होंने Manthan के sponsors बनने व इन बच्चों के बहुआयामी विकास पर ख़ुशी जताई| 

Wishful, Insightful, Delightful and Eco Friendly Diwali with Manthan SVK Kids

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox