Read in English

बच्चों को औपचारिक शिक्षा के साथ साथ यह आवश्यक है कि बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों का ज्ञान भी हो तभी वे देश के अच्छे नागरिक बन कर देश के निर्माण में अपना सहयोग दे सकते हैं I इसी बात को समझते हुए यूनिसेफ संस्थान ने प्रत्येक वर्ष 20 नवंबर “विश्व बाल दिवस” के रूप में बच्चों को समर्पित करते हुए सभी देशों को बच्चों के अधिकार एवं देश के निर्माण में उनकी सहभागिता को याद दिलाया। और इसी प्रयास के तहत् मंथन ने भी अपने दिल्ली NCR के सभी  केन्द्रों में “Six Seconds” नामक संस्थान के सहयोग से बड़े हर्षोल्लास के साथ “विश्व बाल अधिकार दिवस” के उपलक्ष्य में “POP UP FESTIVAL” का आयोजन किया।

World children’s day celebrated @ Manthan-SVK centres to celebrate the spirit of childhood and innocence

“POP UP FESTIVAL” में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। Friendship Medal गतिविधि के माध्यम से  बच्चों ने अपने मित्र की खूबियों की सराहना की। इस गतिविधि ने बच्चों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान एवं प्रेम की भावना को बढाया। Consumption Action गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने अपनी अच्छी और बुरी आदतों के बारे में लिखा और उनके सुधार के लिए प्रयास करने के लिए शपथ ली I Build your community गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने अपने सकारत्मक विचारों को एक चेन के माध्यम से प्रकट किया I इसके अलावा अन्य गतिविधि Colour of Your heart में बच्चों ने इमोजी द्वारा अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस प्रकार छात्रों ने अपने विचारों को बहुत ही सुन्दर ढंग से रंगों में रंग कर कागज़ पर उकेरा। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भावनात्मक रूप से आत्म-जागरूक करना था। सभी छात्रों ने गतिविधियों में भरपूर आनंद और उत्साह के साथ भाग लिया।

World children’s day celebrated @ Manthan-SVK centres to celebrate the spirit of childhood and innocence

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox