Read in English

“आज तुम नशे को भोग रहे हो, एक दिन नशा तुम्हे भोगेगा I” कहते हैं कि नशे की लत इतनी शिद्दत से जकड़ती है कि इसके सख्त चंगुल में एक बार फंसकर बाहर निकलना मुश्किल है I लोगों को नशे के भयंकर परिणामों से अवगत कराने के लिए प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्वभर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आयोजित किया जाता है I यदि हम विश्व को नशामुक्त बनाना चाहते हैं तो लोगों को आध्यात्मिक रूप से भी जागरूक करना उतना ही आवश्यक है जितना कि मानसिक रूप से I और इसी सन्दर्भ में मंथन संपूर्ण विकास केंद्र ने अपनी सभी शाखाओं में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया I

World No Tobacco day celebrated @Manthan-SVK centres

कार्यक्रम के दौरान पोस्टर और विडियो के माध्यम से छात्रों ने तम्बाकू सहित अन्य नशीले पदार्थों के भयानक परिणामों के बारे में जाना I मंथन की पटेल नगर एवं फ़रीदाबाद स्थित शाखाओं में छात्र-छात्राओं ने हाथों में विभिन्न नारों से सुसज्जित तख्तियां लेकर रैली निकाली जिसमें आमजन शामिल हुए । छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मिलित किया गया ताकि वे नशे से होने वाले भयानक दुष्प्रभावों से परिचित हो सकें अथवा अपने बच्चों को नशामुक्त वातावरण प्रदान कर सकें I उन्हें इससे होने वाले घातक परिणामों से अवगत कराते हुए बताया गया कि किस प्रकार नशा हमारे शरीर को भयंकर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय सम्बन्धी रोग, अस्थमा आदि का घर बना देता है तथा समय से ही पूर्व हमें मौत के द्वार पहुंचा देता है I साथ ही इससे बचने के उपाए सुझाते हुए बताया कि किस प्रकार मानसिक जागरूकता के साथ-साथ आध्यात्मिक जागरूकता भी नशे के दलदल से बचने में हमारी सहायता करता है I जहाँ मानसिक जागरूकता हमें नशे से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करती है वहीँ आध्यात्मिक जागरूकता हमें आंतरिक शक्ति प्रदान कर उस प्रेरणा को साकार रूप देने में सहायता करती है I और इस तरह मानसिक तथा आध्यात्मिक स्तर की जागरूकता से हम सभी मिलकर इस विश्व को नशामुक्त बनाने में सफल हो पाएंगे I फ़रीदाबाद के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष Mr. Nagender Bhadana  की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया I मंथन के प्रयासों की सरहाना करते हुए उन्होंने उपस्थित जन-जन को नशे के चंगुल से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित किया तथा एक साथ मिलकर विश्व को नशामुक्त बनाने का संकल्प किया I

World No Tobacco day celebrated @Manthan-SVK centres

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox