हाय! ये रूखी, बेजान त्वचा और बाल! | Akhand Gyan | Eternal Wisdom

हाय! ये रूखी, बेजान त्वचा और बाल!

सर्दी का मौसम आ चुका है। इस मौसम में जहाँ शीत-लहर गर्मियों की बीमारियों को ले जाती हे , वहीं दूसरी ओर ले आती है -सूखापन। सर्दियों का समय ऐसा है, जिसमें हमारी त्वचा और बाल दोनों में नमी की कमी हो जाती है। परिणामस्वरूप हमें मिलती है,बेजान त्वचा और बाल। लेकिन आइए, इस बार इन सर्दियों में हम कुछ  ऐसे घरेलु नुस्खे अपनाएँ कि हमारे बाल और त्वचा दोनों ही स्वस्थ बने रहें।

घरेलु विंटर हेयर केयर

सर्दियों के मौसम में बालों का नैचुरल आयल ( प्राकृतिक तेल) इतना पर्याप्त नहीं होता कि वह बालों को खूबसूरत और मजबूत रख सके। शीत-लहर हमारे मस्तक की खाल को बहुत शुष्क कर देती है, जिससे दो जटिल समस्याएँ हमारे बालों पर मंडराती हैं। पहली- बालों में रूसी; दूसरी- बालों का झडना। तो पहले जानते हैं कि कैसे बचाएँ अपने बालों को रूसी से!
...
रूसी बालों के लिए एक तरह से फंगस होती है, जो बालों को कमजोर बना देती है। इस फंगस को दूर करने के लिए सबसे अच्छा घरेलु ऐंटीसेप्टिक होता है- नीम। इसलिए सर्दियों में आप नीम की पत्तियों  को पानी में उबाल कर छान लें। फिर इस पानी से बालों को धोएँ। ऐसा करने से रूसी  रूपी फंगस आपके बालों की खूबसूरती को खराब नहीं कर पाएगी।
...
पहले जमाने में सूर्योदय से पहले नहाने का नियम हुआ करता था। इस नियम को यदि हम भी अपनी दिनचर्या में लाएँगे, तो हमारे बालों का झड़ना काफी कम हो सकता है।...
...
घरेलु विंटर स्किन केयर


...फल पोषण तो देते ही हैं। पर पपीता और केला दो ऐसे फल हैं, जो त्वचा पर लगाने से त्वचा को निखारते भी हैं। पपीता और केले को पीसकर मिला लें। फिर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाऐं रखें। यह है एक सर्वोत्तम उपाय अपनी त्वचा को नम, कोमल और सुन्दर रखने का।
...
सर्दियों में होठों का सूखना और पैरों में सूजन आना भी बहुत आम बात होती है। इसलिए किन घरेलु नुस्खों से अपने होठों की मुस्कान और तेज चाल बरकरार रखें,...
कैसे रोकें बालों को रूसी से, और उनका झड़ना, किन घरेलु नुस्खों से बेजान, रूखी त्वचा की केयर करें, जानने के लिए पूर्णत: पढ़िये जनवरी माह की हिन्दी अखण्ड ज्ञान मासिक पत्रिका...

Need to read such articles? Subscribe Today