गणपति- सर्वश्रेष्ठ सी. ई. ओ. | Akhand Gyan | Eternal Wisdom

गणपति- सर्वश्रेष्ठ सी. ई. ओ.

सर्वोत्तम लीडर कैसा होना चाहिए? जानने और बनने के लिए आप भी सादर आमंत्रित हैं, इस वर्कशॉप में-


प्रोग्राम- लीडर्स वर्कशॉप


स्थान- प्रगति भवन


तिथि- 1 सितम्बर, 2016


एक सज्जन ने बड़े ध्यान से इस विज्ञापन- पट (Hoarding) को पढ़ा।फिर अपनी पॉकेट से पेन निकाला और कार्यक्रम का पूरा विवरण अपनी डायरी में नोट कर लिया।...


बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजर, सी.ई.ओ. और अन्य टीम लीडर सूट-बूट पहन कर बड़ी तहज़ीब से ऑडीटोरियम में बैठे हुए थे। ये सज्जन भी सबसे आखिरी पंक्ति में जाकर बैठ गए। कुछ ही देर बाद वर्कशॉप का शुभारम्भ हुआ।सबसे पहले मंच पर एक बहुत बड़ी कम्पनी के सी.ई.ओ. आए। अपने भाषण का आरंभ उन्होंने इन शब्दों से किया- 'High Expectations are Key to Everything- यानी ऊँची उम्मीदें ही हमें सबकुछ दिला सकती हैं।... प्रतिवर्ष हमारी कंपनियों का कारोबार (turnover) बढ़ता जा रहा है। इसलिये मैं गर्व से यह कह सकता हूँ कि हम लीडर अपना दायित्व अच्छे से निभा रहे हैं।'
इन शब्दों को सुनते ही, पीछे की सीट पर बैठे उन सज्जन ने हाथ खड़ा किया।... सी.ई.ओ. साहब से हाथ मिलाया और बोले- 'अगर आप अनुमति दें, तो मैं कुछ कहना चाहता हूँ।'


... दरअसल, मैं भी आप ही की तरह एक कंपनी का सी.ई.ओ. ही हूँ। साथ ही, गणपति का बहुत बड़ा भक्त। आज मैंने उन जैसा स्वरूप धारण किया है। गज का मुखौटा पहनकर इस वर्कशॉप में आया हूँ ताकि आप सभी को उनके स्वरूप से संबंधित बहुत से रोचक और आवश्यक तथ्य (facts) बता सकूँ।... 


... 'मैं सहमत हूँ सर की बातों से कि आज के लीडर सिर्फ और सिर्फ आर्थिक प्रगति को ही सफलता का पैमाना मानते हैं।... परन्तु शोध के अनुसार यह पाया गया कि जैसे-जैसे लोगों का ओहदा बढ़ता है या यूँ कहें कि जैसे-जैसे कोई लीडर सफलता की सीढियाँ चढ़ता है, वैसे-वैसे उसका भावनात्मक स्तर कम होता जाता है।


पर क्या आप जानते हैं कि गणाध्यक्ष का गजमुख किस बात की ओर संकेत करता है? कैसे गणपति के भक्त ने गणपति के माध्यम से विभिन्न लीडर शिप गुण बताए, जानने के लिए पढ़िए सितंबर'2016 माह की हिन्दी अखण्ड ज्ञान मासिक पत्रिका।

Need to read such articles? Subscribe Today