Read in English

हाल ही में Delhi Public School, NTPC दादरी, उत्तरप्रदेश ने अपने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतु “Traverse High in Life, not be trapped by narcotic Drugs” theme पर ज्ञानवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया| इस कार्यशाला हेतु नशा उन्मूलन कार्यक्रम- बोध के अंतर्गत संस्थान की गाज़ियाबाद शाखा को आमंत्रित किया गया| लगभग 400 छात्रों को साध्वी श्वेता भारती जी ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में बढ़ती नशे की लत के कारणों से अवगत करवाया| गाज़ियाबाद के volunteers ने “Effects of Gateway Drugs” theme पर रोचक skit प्रस्तुत की| इस skit के माध्यम से शराब व् तम्बाकू आदि नशा सेवन के दुष्प्रभाव को बताया गया| साध्वी जी ने छात्रों से चर्चा द्वारा उन्हें सोच- समझ कर निर्णय लेने व् नशा मुक्त भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी|

An Educative Workshop by DJJS Ghaziabad at DPS, NTPC successfully battled the Half-baked knowledge about drugs amongst the children

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox