Read in English

नशा उन्मूलन कार्यक्रम- बोध के अंतर्गत नशे के प्रति जन-जाग्रति मुहीम छेड़ते हुए 26 सितम्बर को दिल्ली की नेहरु प्लेस शाखा ने कालकाजी पार्क के निवासियों को सन्देश दिया| "Awareness is like sun, when it shines on things they are transformed" theme पर आधारित कार्यक्रम द्वारा बोध कार्यकर्ताओं ने इस क्षेत्र को नशे के विरुद्ध जागरूक किया| उन्होंने समझाया कि समाज में बहुत तेज़ी से नशे के प्रति रुझान बढ़ रहा है और अनजाने ही कई लोग इसकी चपेट में आकर जीवन गँवा रहे हैं| छोटी-छोटी घटनाएँ और गलतियाँ कब नशे की तरफ बढ़ा देती हैं- इंसान जान ही नहीं पाता| जब तक वह इस खतरे के प्रति सचेत होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है| इसलिए नशे की तरफ धकेलने वाली स्थितियों और उनसे बचने के प्रति जाग्रति बहुत जरुरी है| साथ ही बोध कार्यकर्ताओं ने उन्होंने नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे नशे के साथ छोटी सी एक प्रयोग की चाहत धीरे-धीरे नशे के गर्त में ही गिरा देती है| इस प्रस्तुति ने पार्क में उपस्थित लोगों के दिल को छू लिया व उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया| हाथों में पोस्टर थामे युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते देख अनेकों जन आकर्षित हुए और आगे आकर कई सवाल भी पूछे| बोध कार्यकर्ताओं ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए नशे से जुड़ी कई भ्रांतियों को दूर किया| अंततः कई लोगों ने नशे को सदा के लिए ना कहने की ठानी| तकरीबन 100 क्षेत्र-निवासी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए|

'Awareness is like sun, when it shines on things they are transformed' | Educative rally at Nehru Place, New Delhi

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox