शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) के लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण प्रकल्प ‘संतुलन’ ने, दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के पावन मार्गदर्शन में, अपनी नौ दिवसीय वार्षिक अभियान श्रृंखला “भर हुंकार महिष मर्दिनी सी” के अंतर्गत 27 सितम्बर 2025 को ए.आई.एस.एफ. बैंक्वेट, लाजपत नगर-4, नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम की थीम “भर हुंकार महिष मर्दिनी सी” ने इस तथ्य को उजागर किया कि माँ दुर्गा के नौ रूप केवल देवीय प्रतीक मात्र नहीं, बल्कि ऐसी जीवंत प्रेरणाएँ हैं जिन्हें हर स्त्री अपने जीवन में धारण कर 21वीं सदी की वैदिक नारी के रूप में आत्म रूपांतरित कर सकती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलमय दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसकी शोभा बढ़ाई स्वामी नरेंद्रानंद जी (माननीय सचिव, डीजेजेएस), मनोज कुमार जी (सहायक निदेशक, डीसीपीडब्ल्यू), पियूष कुमार सिंह जी (कार्यकारी अभियंता, छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी) एवं आर.पी. यादव जी (कार्यकारी अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी)|

एक शक्तिशाली फ्यूजन-रॉक म्यूज़िक कॉन्सर्ट, कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसे दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के साधक शिष्यों एवं साध्वी शिष्याओं ने प्रस्तुत किया। वीर रस और भक्ति रस से परिपूर्ण माँ दुर्गा को समर्पित गीतों एवं भजनों ने न केवल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि समाज में परिवर्तन की क्रांति के लिए एक प्रखर संदेश वाहक की भूमिका भी निभाई।
इस कॉन्सर्ट का नेतृत्व साध्वी दीपिका भारती जी, संतुलन की वैश्विक प्रमुख ने किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि वास्तविक लैंगिक समानता और नारी सशक्तिकरण आज भी समाज के लिए एक चुनौती बना हुआ है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक पूर्वाग्रह और कानूनों के दुरुपयोग जैसी समस्याएँ लोगों के मन में संदेह पैदा करती हैं। आज की कई महिलाएँ अपने भीतर के “महिषासुरों” से निरंतर संघर्ष कर रही हैं, जैसे आत्म-संदेह, असुरक्षा, निर्णयहीनता, जिम्मेदारियों और आकांक्षाओं के दबाव इत्यादि। ऐसे समय में माँ दुर्गा के नौ रूपों के शाश्वत संदेश उन्हें अपनी अंतर्निहित शक्ति को पहचानने और जागृत करने की प्रेरणा देते हैं जिससे साहस, धैर्य, मर्यादा, करुणा और आध्यात्मिक जागरण का उदय होता है। साध्वी जी ने कहा कि यह जागरण न केवल नारी का व्यक्तिगत उत्थान करेगा, बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने वाले परिवर्तन के वाहक बनाएगा।
स्वामी नरेंद्रानंद जी, माननीय सचिव, डीजेजेएस ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को ‘राष्ट्रीय राजधानी में महिला सुरक्षा के ध्वजवाहक’ के रूप में सम्मानित किया। सम्मानित व्यक्तियों में शामिल थे, विजय मेंघानी जी (मुख्य अभियंता, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण), जया तिवारी जी (वरिष्ठ प्रबंधक, माइट्रेयणा चैरिटी फाउंडेशन), सोनिका तंवर जी (सेवानिवृत्त विंग कमांडर एवं संस्थापक, Digitruce.ai) और पायल धूपर जी (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया)।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लिया। उनके अनुभवों ने यह दर्शाया कि डीजेजेएस संतुलन का यह नवरात्रि कार्यक्रम उन्हें एक नया दृष्टिकोण प्रदान कर गया, यह सिखाते हुए कि परिवर्तन कोई एकाकी घटना नहीं, बल्कि एक श्रृंखलाबद्ध प्रक्रिया है।
स्वामी नरेंद्रानंद जी ने अपने धन्यवाद भाषण में ज़ोरदार उद्घोष किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपने व्यक्तिगत आध्यात्मिक यात्रा अवश्य करनी चाहिए, जो एक पूर्ण सद्गुरु के चरणों में ब्रह्मज्ञान की दीक्षा से आरंभ होती है। यह आंतरिक जागरण ही व्यक्ति में सभी मनुष्यों के प्रति करुणा, सहानुभूति और सम्मान का विकास करता है, जिससे वह सच्ची शक्ति का जीवंत रूप बनता है, जिसमें बल और करुणा, साहस और विवेक, तथा दृढ़ता और विनम्रता का समुचित संतुलन होता है।
संतुलन पारंपरिक दृष्टिकोणों से आगे बढ़कर मूल स्तर पर कार्य करता है, यानी यह क्रांतिकारी प्रकल्प महिलाओं को आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है। बीते दो दशकों में जन अभियानों, कार्यशालाओं और नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से यह भारत भर में लाखों महिलाओं तक पहुँचा है। आज तक 6.5 लाख से अधिक महिलाएं और बालिकाएं आत्मविश्वास, मर्यादा और नैतिक मूल्यों के साथ नेतृत्व करने के लिए सशक्त हुई हैं। इस प्रकार, संतुलन न केवल व्यक्तिगत उत्थान बल्कि लैंगिक समानता और समावेशी विकास के वैश्विक लक्ष्यों को साकार करने में भी योगदान दे रहा है।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान अपने बहुआयामी सामाजिक सुधार कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य, आपदा राहत और कैदी सुधार जैसे विविध क्षेत्रों में कार्य कर रहा है, मानवता में विश्व बंधुत्व और शांति की स्थापना के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए।
संतुलन के साथ जुड़ें, इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर @DJJSSantulan को फॉलो करें!
Website: www.djjs.org/santulan
Email: [email protected]