Read in English

कुंभ मेला, प्रयागराज में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रतिनिधियों ने 28 जनवरी 2019 को आयोजित ‘SHE- Global Summit’ में भाग लिया, जहाँ विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और विश्व भर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोकसभा की माननीय लोकसभा अध्यक्ष - श्रीमती सुमित्रा महाजन, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री - माननीय श्री सत्यपाल सिंह जी, डब्ल्यूसीडी उत्तर प्रदेश की माननीय मंत्री - श्रीमती रीटा बहुगुणा जोशी जी और माननीय संसद अध्यक्ष - श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी आदि उपस्थित हुए। इसके अलावा, मुख्य संचार अधिवक्ता और यूनिसेफ, आईसीओ की मुख्य संचार अधिवक्ता - एलेक्जेंड्रा वेस्टरबीक,  उप कार्यकारी डाइरेक्टर, WSSCC - सू कोटे, बोस्निया के पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति - हारिस सिलाज़ूसी और फर्स्ट लेडी सेल्मा मुहेदिनोविव तथा अभिनय प्रमुख, WSSCC - एमिली डेसचाइन आदि अनेक विश्वीय प्रतिनिधियों ने लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Confluence of Global Views @ Kumbh Mela, Prayagraj

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रतिनिधि साध्वी ओमप्रभा भारती जी और साध्वी रुचिका भारती जी ने लैंगिक मुद्दों के समाधानों को साझा करते हुए, वैश्विक मंच पर अपनी पहचान चिन्हित की।  ‘दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान’ ने सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण के स्वप्न को साकार करते हुए, अद्वितीय उदाहरण को रखा है। वैश्विक स्तर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने संस्थान की विश्वव्यापी महिला सशक्तिकरण अभियानों की भरसक प्रशंसा की जिसका उद्देश्य समाज में समानता व संतुलन को स्थापित करना है। वहां उपस्थित विभिन्न मीडिया क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भी अंतर्निहित शक्ति जागरण द्वारा संचालित समाधान की सराहना की।

Confluence of Global Views @ Kumbh Mela, Prayagraj

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox