मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सम्पूर्ण शिक्षा प्रकल्प है जो अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है।

21 जुलाई 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक श्री अजय पराशर ने तीन सदस्यों की टीम के साथ मंथन-सम्पूर्ण विकास केन्द्र फरीदाबाद, हरियाणा के छात्रों के साथ एक विशिष्ट भेंट की। सभी ने 30 विद्यार्थियों को उपहार स्वरुप स्कूल बैग, स्टेशनरी, पानी की बोतलें भेंट की और केंद्र को एक रूम कूलर भी भेंट किया।
साध्वी भावना भारती जी ने श्री अजय पराशर और उनकी टीम को मंथन-सम्पूर्ण विकास केंद्र द्वारा चलाई जा रही अनेक गतिविधियों से परिचित कराया और पूरी टीम का उनके समय के लिए आभार व्यक्त किया। छात्रों ने भी आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद के रूप में कार्ड दिए। कार्यकर्ताओं ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित आतिथ्य से प्रसन्न होकर अपनी अद्वितीय प्रसन्नता व्यक्त की। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की प्रेरणा से चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्पों को जानकार व बच्चों की प्रतिभाओं और उनके आत्म-विश्वास को देखकर सभी अत्यन्त प्रभावित हुए।
