Read in English

संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम- आरोग्य के तहत संस्थान की दक्षिण भारत स्थित बेंगलुरु स्थित शाखा ने 20  Aug को एक निशुल्क आयुर्वेदिक जांच शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया| शिविर का उद्घाटन डॉ. सौम्या व साध्वी प्रीती जी ने दीप प्रज्वलित कर किया| इस शिविर में अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सौम्या व उनकी टीम द्वारा अनेक रोगों जैसे अपच, गैस, चर्मरोग, मधुमेह, बुखार, खांसी, जोड़ों का दर्द, थाइराइड आदि (Diabetes, Hypertension, Joints pain, Thyroid, Indigestion, Gastric troubles, Cough, Fever, Bronchitis, Hairfall, Acidity, Skin diseases, etc.) की निशुल्क जाँच व परामर्श दिया गया| लगभग 80 लोग इससे लाभान्वित हुए| संस्थान की आयुर्वेदिक दवाएं भी लोगों को उपलब्ध करवाई गईं| साध्वी प्रपूर्णा भारती जी व साध्वी निशंका भारती जी भी इस शिविर में प्रस्तुत रहे| 

DJJS Bengaluru organizes 'Ayurvedic Health Checkup Camp'

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox