दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा चलाया जा रहा सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम – आरोग्य समाज में लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित लाभ देने के लिए काफ़ी समय से कार्यरत है| आरोग्य के अंतर्गत योग द्वारा रोगों से दूर रहने के लिए कई शिविरों को आयोजन किया जाता है| विशेषकर गरीब तबके के लोगों के लिए संस्थान द्वारा मुफ़्त शिविर लगाए जाते है| जिनके द्वारा उन्हें अनेक लाभप्रद आसनों के साथ ही रोगों से निजात पाने हेतु घरेलू उपचार भी सुझाए जाते है| इसी श्रृंखला में पंजाब की ढीलवाँ शाखा द्वारा दो दिवसीय “विलक्षण योग शिविर” का आयोजन किया गया| यह शिविर भी विशेषकर ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने हेतु रहा| इसमें लगभग 300 लोग उपस्थित हुए| शिविर के आरम्भिक सत्र में स्वामी राज कुमार जी ने लोगों को रोगों से मुक्त रहने के लिए कई सरल आसन बताए| उन्होंने समझाया कि यदि हम प्रतिदिन इन आसनों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो गंभीर से गंभीर रोगों से भी कुछ ही समय में मुक्त हो सकते है| प्राणायाम के विषय में समझाते हुए उन्होंने बताया कि प्राणायाम हमारी संस्कृति की महान धरोहर है यह न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने में सहायक है बल्कि इसके द्वारा हम मानसिक रोगों में भी लाभ पा सकते है| इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आज हर इंसान stress और depression से जूझ रहा है, प्राणायाम हमें इन मानसिक रोगों में भी लाभ देता है| साथ ही एक घंटे के लिए सामूहिक ध्यान का भी सत्र रहा| इसके अंतर्गत अनेकों ब्रह्मज्ञानी साधकों ने ध्यान किया| साध्वी शंकरप्रीता भारती जी ने भी इस विषय पर लोगों को समझाया कि जहाँ एक ओर निरंतर योग द्वारा हम स्वास्थ्य लाभ पाते है तो वहीँ दूसरी ओर अनेक बिमारियों और रोगों से भी निजात मिलती है| साथ ही उन्होंने लोगों को जीवन में आयुर्वेद को भी अपनाने के लिए प्रेरित किया| इस सत्र का अंत ॐ के उच्चारण, शांति पाठ और सर्वे भवन्तु सुखिनः मंत्र द्वारा किया गया|
