Read in English

संस्थान के सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम- आरोग्य के अंतर्गत अनेक विलक्षण योग शिविरों के आयोजन किया जाता है| हाल ही में अग्रवाल धर्मशाला, शिमला, हिमाचल प्रदेश में दो दिवसीय निःशुल्क “विलक्षण योग शिविर” का कार्यक्रम रहा| स्वामी विज्ञानानंद जी ने बताया कि हमारी जीवनशैली के कारण वर्तमान समाज में लोग अनेकों शारीरिक व् मानसिक रोगों से ग्रसित है| रोगों से मुक्त रहने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में नियमित योगासनों को शामिल करना होगा| स्वामी जी ने लोगों को शवासन, पद्मासन, धनुरासन, वज्रासन, ताड़ासन, भुजंगासन, चक्रासन, सूर्य नमस्कार व् प्राणायाम आदि आसनों के गुणों को बताते हुए उनका अभ्यास करवाया| इस कार्यक्रम की coverage पंजाब केसरी, शिमला केसरी, दिव्य हिमाचल व्  दैनिक भास्कर आदि समाचार पत्रों द्वारा की गयी| 

DJJS Shimla organized 'Vilakshan Yog Shivir'

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox