Read in English

संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम- आरोग्य के अंतर्गत 20 व 21 मई को विलक्षण योग शिविर का आयोजन किया गया| यह दो दिवसीय शिविर सिरसा, हरियाणा शाखा द्वारा पपीहा पार्क, मॉडल टाउन के पास,  फतेहाबाद ज़िले में आयोजित हुआ| स्वामी विज्ञानानंद जी ने प्राणायाम के फायदे बताते हुए योगासन करने का सही तरीका समझाया| उन्होंने योगासन करते हुए ध्यान देने योग्य सावधानियों को विस्तार से बताया| इस शिविर में कई गणमान्य अतिथियों की भी उपस्थिति रही| Municipal Committee के चेयरमैन श्री दर्शन नागपाल जी, व्यापार मंडल के पूर्व-अध्यक्ष श्री रोहताश साहू जी, मनोहर लाल मेमोरियल कॉलेज,फतेहाबाद के अध्यक्ष श्री राजीव बत्रा जी, पतंजलि योग समिति,फतेहाबाद के सहायक श्री धरमचंद मेहता जी, फतेहाबाद ज़िले के बोर्ड मेम्बर श्री राजकुमार सैनी जी भी इस शिविर में मुख्य तौर पर सम्मिलित हुए| नगर परिषद अध्यक्ष श्री दर्शन नागपाल जी ने शिविर की भरपूर प्रशंसा करते हुए फतेहाबाद में जल्दी ही एक और शिविर लगाने का निवेदन किया| 21 मई को गुजरात की अहमदाबाद शाखा ने 'नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर'  का आयोजन किया| Arpan School Ground, D-Cabin, साबरमती, अहमदाबाद में हुए इस शिविर से लगभग 60 लोग लाभान्वित हुए| शिविर को लोगों द्वारा बखूबी सराहा गया| लोगों ने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से न सिर्फ ज़रूरतमंद लोगों बल्कि आम जनता को भी भरपूर फायदा मिलता है| हॉस्पिटल और संस्थान के इस प्रकार के सहयोग से प्रभावित होकर उन्होंने आगे भी ऐसे ही शिविरों का आयोजन करने की सलाह दी| 

DJJS Sirsa organizes ‘Vilakshan Yog Shivir’

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox