Read in English

सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम- आरोग्य के तहत पंजाब की तरनतारन शाखा की ओर से 25 सितंबर को एक आयुर्वेदिक कैंप का आयोजन किया गया|  इस शिविर का उद्घाटन DJJS से साध्वी सुमेधा भारती जी, नगर सुधार ट्रस्ट की चेयरपर्सन सुश्री सरबजीत कौर बाठ व भाजपा के जिला प्रधान श्री जसवंत सिंह ने किया| कैंप में एक ओर जहाँ रोगियों की मुफ्त जाँच की गयी तो वहीँ दूसरी ओर आयुर्वेद के लाभों से भी लोगों को परिचित करवाया गया| आयुर्वेदीय चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरुक करते हुए साध्वी सुमेधा भारती जी ने अपने विचार रखे| उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक दवाइयां कई प्रकार की जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाई जाती हैं| नतीजतन ये हर प्रकार से हमें फायदा ही पहुँचाती है, इनसे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता| इसलिए हमें आयुर्वेद द्वारा रोगों से निजात पाने की कोशिश करनी चाहिए| विभिन्न बीमारियों के माहिर डॉक्टरों ने शुगर, दमा, जोड़ों के दर्द आदि बीमारियों से पीड़ित लोगों का परीक्षण किया| साथ ही साथ उन्हें निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां भी दी गयीं| इस अवसर पर युवाओं द्वारा देशभक्ति पर विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया| इस कैंप में डॉ. राटल पठानिया, डॉ. मनविंदर कौर, डॉ. शेर सिंह, डॉ. टी.डी. गुप्ता, डॉ. ज्ञानचंद, डॉ. हरप्रीत, श्री मनजीत सिंह, श्री मुकेश गुप्ता, श्री आदेश अग्निहोत्री व DJJS से साध्वी परमजीत भारती की भी उपस्थिति रही| आयुर्वेद के प्रति जागृत करते इस निशुल्क चिकित्सा कैंप की coverage दैनिक भास्कर अखबार ने की|

DJJS TarnTaran advocates 'Ayurvedic Chikitsa'  26th September 2016

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox