26 अगस्त 2025, नई दिल्ली: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) की सामाजिक पहल मंथन–संपूर्ण विकास केंद्र(SVK) को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से सलवान बॉयज़ सीनियर सेकेंडरीस्कूल, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए मूल्य-आधारित संस्कारशाला आयोजित करने के लिएआमंत्रित किया गया।

समग्र विकास एवं मूल्यपरक शिक्षा के अपने संकल्प के अनुरूप, मंथन–SVK ने कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों के लिए“नशे के दुष्प्रभाव” विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावसे अवगत कराना और उन्हें ज़िम्मेदार जीवन-निर्णय लेने हेतु प्रेरित करना था।
कार्यशाला की शुरुआत एक रोचक गतिविधि से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने उन अवरोधों को पहचाना, जो उनकेसपनों को पूरा करने में बाधक बन सकते हैं। इसके पश्चात् एक लघु चलचित्र, वास्तविक जीवन की कहानियों और प्रत्यक्षप्रदर्शन के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि नशे का स्वास्थ्य, बुद्धि और करियर पर कितना हानिकारक प्रभाव पड़ता है। विद्यार्थियों ने भूमिका-निवर्तन (role play) के माध्यम से उन परिस्थितियों का भी अभिनय किया, जैसे साथियों कादबाव और नशे के आकर्षण का विरोध करना, जिससे सत्र और अधिक रोचक तथा जीवन से जुड़ा हुआ बन गया।

अंत में, विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा ली कि वे नशे से दूर रहेंगे, स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे और समाज में यहसंदेश फैलाएँगे—“Say No to Drugs, Say Yes to Life”.
इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, श्री अनिल कुमार, सहायक निर्देशक (अकादमिक), सलवानएजुकेशन ट्रस्ट एवं संचालक और श्रीमती साक्षी, अध्यापिका एवं सत्र संयोजिका, सलवान बॉयज़ सीनियर सेकेंडरीस्कूल, ने कहा—“ऐसी कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को ज़िम्मेदार निर्णयों की ओर मार्गदर्शन देने तथा एक मजबूत मूल्य-आधारित नींव बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”
ऐसी रचनात्मक पहलों के माध्यम से, पूज्य गुरुदेव श्री अशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्गदर्शन में, मंथन–SVK नैतिकचेतना से आलोकित तथा सांस्कृतिक मूल्यों में प्रतिष्ठित बाल-मनों के निर्माण के प्रति अपने अटूट संकल्प को सतत् आगेबढ़ा रहा है, और इस प्रकार सच्चे राष्ट्र-निर्माण में सार्थक योगदान दे रहा है।
