Read in English

आज का तनावपूर्ण और विषाक्त वातावरण हमारे शरीर और दिमाग में प्रदूषकों को जमा करने का कारण बनता जा रहा है जो की कई बीमारियों को जन्म दे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में आयुर्वेद एक मात्र ऐसे पद्धिति है जिसका उद्देश्य है की व्यक्ति बीमार ही न पड़े अथवा बीमार पड़े व्यक्ति का बिना किसी साइड इफ़ेक्ट वाली आयुर्वेदिक दवाओं से उपचार किया जा सके |

Panchakarma, an ancient therapy to make the body healthy

इसलिए पंचकर्म को  शरीर शुद्धि की परम आयुर्वेदिक विधि माना जाता है | पंचकर्म शरीर से सभी अवांछित दुष्कों को हटाने की एक सफल तकनीक है जिसके द्वारा शरीर में  सालों से जमा विषाक्त तत्वों को गहराई से निकाला जाता है |

डी.जे.जे.एस आरोग्य दिल्ली व पंजाब में स्तिथ अपनी शाखाओं पर पंचकर्म चिकित्सा पर आधारित सेवाएँ उपलब्ध करवाता है  जिसके अंतर्गत दिसम्बर माह में लगभग 62 रोगियों को लाभ प्राप्त कराया गया |

Panchakarma, an ancient therapy to make the body healthy

इन केंद्रों पर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध  करायी जाती हैं:

● वामन कर्म ● विरेचन कर्म ● नास्य कर्म ● पत्र पिंडा स्वेदा (पूर्ण शरीर) ● बस्ती (जानू बस्ती, उरो बस्ती, ग्रीवा बस्ती, कटि बस्ती) ● शिरोधारा क्रिया ● सर्वांग अभ्यंग ● षष्टीशाली पोटली स्वेदा ● सर्वंगा तेल धारा ● शिरो अभ्यंग + शिरो पिच्चू ● अक्षी तर्पण ● सर्वांग वाशप स्वेदा ● नदी स्वेडा

यदि आप इन चिकित्सा का विवरण जानना चाहते हैं और अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो कृपया हमें डीएम करें अथवा 91-9910377111 पर कॉल करके अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है ।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox