Read in English

वाइब्रेंट गुजरात (Vibrant Gujrat Summit 2017) के सत्र में देसी गाय के संरक्षण हेतु विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विशेष रूप में श्री मनोहर पारिकर (रक्षा मंत्री, भारत सरकार), श्री विजय रूपानी (मुख्य मंत्री, गुजरात), पुरषोत्मभाई रुपाला (Central Union Minister of The State Government of India - Agriculture, Farmers Welfare & Panchayati Raj Rajya Sabha Member), श्री मनसुख मंडविया (Union Minister for Road Transport & Highways, Shipping, Chemical & Fertilizers), श्री बाबूभाई बोखारिया (Council of Ministers of Gujarat), श्री बचुभाई खाबड़ (Animal Husbandry, Cow Breeding), श्री वल्लभभाई कथीरिया (चैयरमैन, गौ सेवा आयोग, गुजरात), श्री हृदयनाथ जी ने भाग लिया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से स्वामी चिन्मयानन्द जी ने गौ सवर्धन हेतु अपने विचार सबके समक्ष रखे।

वाइब्रेंट गुजरात सत्र में देसी गाय के संरक्षण हेतु विशेष सेमिनार आयोजित

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox