Read in English

भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों सौभाग्यवती महिलाओं ने अपने सिर पर कलश को धारण करते हुए कथा स्थल तक पैदल इस यात्रा को पूर्ण किया। कलश यात्रा में भक्तों ने श्री राम नाम के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण में दिव्यता का संचार किया। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के मार्गदर्शन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 20 सितम्बर 2019 को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस शांति रैली ने लोगों को विश्व शांति के महान कार्य की सिद्धि के लिए सहयोग देने हेतु खुला निमंत्रण दिया। 21 से 27 सितंबर 2019 तक आयोजित श्री राम कथा द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान की मन्दाकिनी सात दिवसों तक जोधपुर की भूमि को पवित्र करेगी। इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में सकारात्मकता, सद्भाव और मैत्री को स्थापित करना है।

The Grand Kalash Yatra Sent out the Clarion Call to Devotees of Jodhpur for the Advent of Auspicious Shri Ram Katha

संस्थान द्वारा श्री राम कथा अवसर पर आयोजित यह मंगल कलश यात्रा महिलाओं द्वारा भारतीय वैदिक संस्कृति को सुदृढ़ता से उजागर करते हुए, समाज में आध्यात्मिकता के प्रति जिज्ञासा को जागृत करती है। यह मंगल कलश यात्रा  समाज को अध्यात्म व भक्ति की ओर अग्रसर करने हेतु ईश्वरीय प्रेरणा का उदाहरण बनकर प्रगट हुई।

The Grand Kalash Yatra Sent out the Clarion Call to Devotees of Jodhpur for the Advent of Auspicious Shri Ram Katha

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox