Read in English

"Equality, Not Extremism" : DJJS Santulan द्वारा इंडस यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यशाला ने दिया समता का सशक्त संदेश

The Women Empowerment Workshop organized by DJJS Santulan at Indus University, Ahmedabad Delivered a Powerful Message of Equality

दिनांक: 9 अप्रैल 2025 

स्थान: मुख्य भवन ऑडिटोरियम, इन्डस यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद

The Women Empowerment Workshop organized by DJJS Santulan at Indus University, Ahmedabad Delivered a Powerful Message of Equality

अहमदाबाद: स्त्री-पुरुष समानता के मूलभूत सिद्धांत को पुनर्स्थापित करते हुए, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता प्रकल्प 'संतुलन' द्वारा "Equality, Not Extremism" विषय पर एक सार्थक महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन इन्डस यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य वर्तमान समय में व्याप्त अतिवादी विचारधाराओं की भ्रांतियों को दूर कर, वास्तविक और संतुलित सशक्तिकरण की ओर समाज को उन्मुख करना था।

कार्यशाला का शुभारंभ पारंपरिक तिलक एवं मौली से अतिथियों का स्वागत कर हुआ। सहभागियों को उनकी भूमिका एवं समाज में उनके प्रभाव को महसूस कराने हेतु उन्हें रंग-बिरंगे कागज़ों पर अपना नाम, प्रोफ़ाइल और संदेश लिखकर Acknowledgement Jar में डालने के लिए आमंत्रित किया गया।

मुख्य मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे इन्डस यूनिवर्सिटी के माननीय प्रतिनिधि [मान्यवर अतिथि का नाम], [पदनाम], DJJS प्रतिनिधि साध्वी ___ जी, तथा अन्य विशिष्टजनों ने सम्पन्न किया। 

इस अवसर पर आयोजित "Super Woman in Your Life and Her Superpower" गतिविधि ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन की प्रेरक महिलाओं की विशेषताओं को साझा करें, जिससे मंच पर भावनात्मक जुड़ाव का वातावरण निर्मित हुआ।

इसके पश्चात प्रस्तुत हुआ एक संवेदनशील एवं सटीक नाट्य-प्रदर्शन, जिसका विषय था - Toxic Feminism। यह नाटिका दर्शकों को सोचने पर विवश कर गई कि कहीं अतिवादी नारीवाद के नाम पर हम पुरुषों के प्रति घृणा, अन्याय और लैंगिक असंतुलन को तो बढ़ावा नहीं दे रहे? 

कार्यक्रम की अगली कड़ी में एक इंटरेक्टिव एक्टिविटी - "Myth vs. Fact Polling" द्वारा लैंगिक रूढ़ियों की पड़ताल की गई, जिससे उपस्थित युवा वर्ग ने बड़ी उत्सुकता से भागीदारी की।

इसके पश्चात प्रस्तुत की गई बैले-प्रस्तुति, जो भारत की युवा पहलवान Antim Phangal की जीवनी पर आधारित है, जिसने यह दर्शाया कि कैसे एक ग्रामीण परिवेश की युवती, विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए राष्ट्र का नाम रोशन करती है। यह प्रस्तुति दर्शकों को झकझोर गई और उन्हें यह संदेश दे गई कि नारी सीमित नहीं—वह असीम है।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए DJJS की प्रचारिका साध्वी ___ भारती जी ने 'Tu Hai Shakti 2.0' अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान नारी को केवल उसके बाह्य नहीं, बल्कि उनके आंतरिक दिव्य स्वरूप से जोड़ता है, उनके आंतरिक सामर्थ्य से जोड़ने का प्रयास करता है, जो उन्हें न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करता है बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी देता है।

इसके पश्चात Tu Hai Shakti 2.0 डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन हुआ, जिसने सशक्तिकरण के वास्तविक अर्थ को उजागर किया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में 'Tu Hai Shakti 2.0' अभियान से जुड़े Peer Educators को मंच पर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अभियान के संदेश को विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुँचाया। 

अंततः DJJS एवं इंडस यूनिवर्सिटी के संयुक्त धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उत्साहित छात्र-छात्राओं ने Guest Testimonials एवं Selfies के माध्यम से आयोजन की स्मृतियों को कैद किया और इस कार्यक्रम की काफ़ी सराहना की।

यह आयोजन 'संतुलन' की उन पहलों में से एक था, जो समाज में अधिकार और जिम्मेदारी, सोच और व्यवहार के बीच संतुलन स्थापित करने की प्रेरणा देता है।

संपर्क करें:

संतुलन – महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की एक समर्पित जागरूकता पहल

Website: www.djjs.org/santulan

Email: [email protected]

Instagram / Facebook / X: @djjsSantulan

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox