Read in English

हर वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य, वीरता, समर्पण, उत्साह और बलिदानों का स्मरण करते है| दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन कार्यक्रम- बोध ने “you can be a patriot too - this independence day” नामक unique theme से स्वतंत्रता दिवस के नए आयाम को छुआ| इसके अंतर्गत बोध कार्यकर्ताओं ने बताया की राष्ट्र को सबसे अधिक हानि विचारों में पनपते भ्रष्टाचार व् प्रदर्शन में अपर्याप्तता पहुंचाते है| इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के भीतर ईमानदारी, निस्वार्थता की भावना को जगाने की अनिवार्यता है| उन्होंने कहा की आज छात्रों का रुझान पढ़ाई से हटकर नशे की ओर बढ़ता जा रहा है| छात्रों में नशे के प्रति बढ़ता यह झुकाव किस प्रकार देशद्रोह का रूप है आदि गंभीर मुद्दों को उठाया गया| बोध द्वारा समाज के सभी तबकों को इस विषय पर जागरूक करने हेतु 12 अगस्त से 21 अगस्त तक सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों पर आधारित अनेक कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है| इसके अंतर्गत Mall events, school programs, motivational Walks, choreographies, ballets और live skit performances जैसे अनेक गतिविधियाँ सम्मिलित है| विभिन्न गतिविधियों के सहारे दर्शकों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशे के प्रति तेजी से बढ़ते रुझान की मौजूदा समस्या के बारे में अवगत कराया गया| one to one discussion द्वारा युवाओं को ब्रह्मज्ञान का संदेश देते हुए नशे से स्वतंत्र होने के विषय में बताया| दिल्ली की कड़कड़डूमा शाखा द्वारा बाल भवन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मी नगर में लगभग 2000 विद्ध्यार्थियों व् 30 अध्यापकों के साथ इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| देशभक्ति के सच्चे अर्थ को दर्शाते हुए skit, dance performances, enlightening anchoring, quizzes और insightful lecture का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया| कार्यक्रम से प्रभावित हो teacher’s day पर भी संस्थान को आमंत्रित किया गया है| दिल्ली की कड़कड़डूमा शाखा द्वारा 12 अगस्त को बाल मंदिर पब्लिक स्कूल, प्रीत विहार में लगभग 1500 छात्रों ने बोध कार्यशाला में भाग लिया| इसके अंतर्गत अनेक गतिविधियों के साथ ही रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित skit को भी प्रस्तुत किया गया| “live a drug free life” विषय पर प्रेरणादायक विचार भी प्रदान किए गए| 13 अगस्त को कड़कड़डूमा शाखा द्वारा ही Plot no 46 Vishwas Nagar Extn. Institutional area में “I love my india” Theme पर Children Workshop का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला में उपस्थित 70 से अधिक बच्चों ने गलत निर्णय व् गलत कार्यों को न करने का प्रण लिया| इसी श्रृंखला में हरियाणा की अम्बाला शाखा द्वारा 14 अगस्त को लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मशाला, लक्ष्मी नगर में युवाओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया| बोध कार्यकर्ताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए समझाया की आज का युवा किस प्रकार अपनी ही इच्छाओं, विचारों व् धारणाओं आदि का गुलाम है| यही व्यक्तिगत गुलामी राष्ट्र में बलात्कार, आतंकवाद, global warming और नशाखोरी जैसे समाजिक कुरीतियों को बढ़ावा देती है| इसलिए देश सम्मान हेतु यह नितांत आवश्यक है की आज का युवा उठे, जागे व् इस गुलामी के विरुद्ध खड़ा हो| इस कार्यशाला में लगभग 120 युवाओं ने भाग लिया|

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox