Read in English

सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम- आरोग्य ने हाल ही में Punjab International Trade Expo (PITEX) में ‘Ayurveda Awareness and Promotion Exhibition’ आयोजित की| पंजाब, अमृतसर के रंजीत avenue में हुई इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आयुर्वेद को बढ़ावा देना था| आयुर्वेदिक उत्पादों और दवाइयों का इस्तेमाल सम्पूर्ण स्वास्थ्य के साथ-साथ अनेकों रोगों से भी निजात दिलाता है| आज के आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने भी आयुर्वेद द्वारा बिना किसी दुष्प्रभाव के बीमारियों से छुटकारा दिलाने की खूबी को स्वीकारा है| आज की अनेकों आम स्वास्थ्य तकलीफों से निपटने का आयुर्वेद एक भरोसेमंद विकल्प है| आम जनमानस में इसी विचार को प्रदर्शनी द्वारा पुष्ट किया गया| इसके तहत नूरमहल की सर्व श्री आशुतोष महाराज आयुर्वेदिक फार्मेसी, जालंधर द्वारा निर्मित अनेकों उत्पादों व दवाइयों का स्टॉल लगाया गया| 900 से भी अधिक दवाइयों एवं health care products  को सभी ने खूब सराहा| आरोग्य स्वास्थ्यकर्मियों ने इन सब के फायदों व बनाने में प्रयोग की गयी शुद्ध सामग्री व विधियों की जानकारी दी| च्यवनप्राश, गुलकंद, शहद, हर्बल टी, एलोवेरा जूस, देसी चाय, आमला जूस, अस्थिवज्र, भृंगराज तेल आदि आयुर्वेदिक उत्पादों को लोगों ने खूब सराहा| सविंदर सिंह बाबला जी ने बताया कि एक्सपो में आये लोगों ने सभी प्रोडक्ट्स में ख़ास रूचि दिखाई| भारी संख्या में आए आम लोगों के अलावा आयुर्वेदिक डॉक्टरों, medical professionals, विद्यार्थियों ने भी बहुत ध्यान से आयुर्वेद के बारे में जाना|

Ayurveda Awareness & Promotion Exhibit at PITEX by DJJS Amritsar

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox