Read in English

रक्षाबंधन पर्व से पूर्व, संस्थान की बेंगलुरु स्थित शाखा ने सिंगपुरा लेआउट, विद्यरण्यापूरा पोस्ट, जलहल्ली ईस्ट और एम. एस पाल्या मे बच्चों के लिए एक विशेष एको- फ्रेंडली राखी बनाने की कार्यशाला को आयोजित किया। प्रकृति के अनुकूल वस्तुओं जैसे सोती धागा, ऊन, हैंड- मेड कागज़ व बीजों का प्रयोग कर बच्चों को विशेष प्लांटेबल रखियाँ बनाना सिखाया गया। बीज होने के कारण इन राखियों को प्रयोग के बाद धरती मे बोया जा सकता है और सुंदर पौधों मे परिवर्तित किया जा सकता है।

DJJS Bengaluru steers children on the path of sustainable living; undertakes Plantable Rakhi- making workshop

इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को चिरस्थाई जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था। 200 से भी अधिक बच्चों व युवाओं ने इन कार्यशालों मे भाग लिया और विभिन्न रखियाँ बनाई। कई बच्चों ने तिरंगे कि राखियाँ भी बनाई। अंत मे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु चिरस्थाई जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।

DJJS Bengaluru steers children on the path of sustainable living; undertakes Plantable Rakhi- making workshop

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox