Read in English

संरक्षण ने होशियारपुर में विशाल स्तरीय Bicycle Rally का आयोजन किया| होशियारपुर शाखा द्वारा आयोजित इस cyclotron में अनेकों युवाओं ने भाग लिया| पूरे शहर में इस रैली ने जन-जन तक पर्यावरण संरक्षण का सन्देश पहुंचाते हुए लोगों का आह्वान किया| इस विशाल रैली की शुरुआत पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव व विधायक श्री सुंदर शाम अरोड़ा जी, जिलाधीश श्री विपुल उज्ज्वल जी व एस.एस.पी. श्री जे. इलनचेलियन जी, होशियारपुर के एस.डी.एम. श्री जतिंदर जोरवाल जी ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर की| डिप्टी कमिश्नर श्री विपुल उज्ज्वल जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया| संस्थान के गौतम नगर स्थित आश्रम से शुरू होकर यह रैली शिमला पहाड़ी चौक, बहादुरपुर चौक, केशो मंदिर, गौशाला बाज़ार, रोशन रोड आदि से होती हुई आश्रम परिसर में पहुँचकर संपन्न हुई| हर साइकिल पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पर्यावरण को बचाने जैसे सुंदर सन्देश लगाकर आकर्षक ढंग से अपनी बात रखी गई| साथ ही नशे से युवाओं को दूर रहने व सुंदर समाज के निर्माण का भी सन्देश दिया गया| स्वामी उमेशानंद जी व स्वामी सज्ज्नानंद जी ने भी पर्यावरण के बचाव व नशे से मुक्त समाज के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की| पूरे शहर ने इस रैली का ज़ोरदार स्वागत किया| वहीं गणमान्य अतिथि भी इस रैली से काफी प्रभावित दिखे| जिलाधीश श्री विपुल उज्ज्वल जी ने कहा कि नगर को हर-भरा बनाने के लिए यह रैली काफी लाभदायक सिद्ध होगी| श्री सुंदर शाम अग्रवाल जी ने इस राली को पर्यावरण की संभाल हेतु लोगों को संदेश देने का बढ़िया प्रयास बताया| केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला जी ने भी संरक्षण के कार्यों को सराहा तो वहीं इस रैली में विशेष रूप से पहुँचे पंजाबी गायक फिरोज खान ने भी संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा की| कार्यक्रम में तहसीलदार श्री अरविन्द प्रकाश जी, भाजपा नेता श्री कमलजीत जी, श्रीमती सुषमा सेतिया जी, S.T. Group of Institutions के प्रमुख श्री हरीश कपूर जी, महाराजा होटल के मालिक श्री तिलक राज गुप्ता जी, श्री भारत भूषण जी, श्री रविन्द्र अग्रवाल जी आदि कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी रही| इस रैली की coverage दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी जालंधर, हलचल पंजाब आदि समाचार पत्रों में की गई|

DJJS Hoshiarpur organizes a special cyclathon to steer masses towards Green Living

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox