Read in English

संस्थान के पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत कड़कड़डूमा शाखा ने इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद में स्वच्छता अभियान चलाया| अनेकों निस्वार्थ पर्यावरण संरक्षकों ने इस अभियान द्वारा आस-पास के निवासियों को स्वच्छता की उजली डगर पर बढ़ाने का प्रयास किया| इन युवाओं की कार्यस्थली रही राम लीला मैदान, शक्ति खंड-2, इंदिरा पुरम, गाज़ियाबाद|  इस मैदान में पसरे कूड़े-करकट व गंदगी के ढेर को उठाकर उचित स्थान पर फेंका गया| मुँह पर masks  और हाथों में दस्ताने पहने अनेकों नौजवानों ने मैदान में झाड़ू लगाने के साथ ही हर प्रकार की गंदगी से उस क्षेत्र को निजात दिलाने की कोशिश की| गंदगी के साथ-साथ कीटाणुओं का समाप्त करने के लिए Neem based disinfectants  का इस्तेमाल भी किया गया| युवाओं को उत्साह व् निष्कामता के साथ सफाई में जुटा देख स्थानीय निवासी बहुत प्रभावित हुए| उनमें से कई लोगों ने आगे बढ़कर इस स्वच्छता अभियान में सहयोग दिया| DJJS  के एक संरक्षण कार्यकर्ता ने बताया कि उनका उद्देश्य इस जगह की सिर्फ एक बार सफाई करना नहीं बल्कि ये उदहारण स्थापित करना है की हमारे आस-पड़ोस की सफाई हमारी जिम्मेदारी है जिसे हमें बखूबी निभाना है| अपने इस अभियान द्वारा ये युवा संरक्षणकर्ता न सिर्फ इंदिरापुरम बल्कि देश भर के नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगा रहे हैं|

DJJS Nature Conservators undertook 'Swacchata Abhiyan' at Ram Leela Maidan, Indirapuram Ghaziabad

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox