Read in English

संस्थान द्वारा मनाई जा रही गुरुपूजा श्रृंखला में मेरठ शाखा ने 23 जुलाई को “देव दुर्लभ श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव” का आयोजन किया| यह कार्यक्रम वीनस गार्डन, निकट दैनिक जागरण चौराहा, दिल्ली रोड, मेरठ में किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी परमा भारती जी ने किया| अपने विचारों के माध्यम से उन्होंने साधकों को गुरु भक्ति, श्रद्धा व् विश्वास का संबल ले भक्ति की यात्रा पर निरंतर चलने के लिए प्रेरित किया| साध्वी जी ने संस्थान की संस्थापना व् कार्यक्षेत्रों के विषय पर भी विस्तार से समझाया| साथ ही उन्होंने साधकों से भक्ति मार्ग पर बढ़ चढ़कर अपना सहयोग देने की प्रार्थना की| भक्ति से ओतप्रोत विचारों के साथ-साथ संत समाज ने प्रेरणादायी भजनों का गायन किया| इसके बाद मेरठ आश्रम के युवा परिवार सेवा समिति के सदस्यों ने महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की| इस नाटिका के माध्यम से महात्मा बुद्ध के जीवन चरित्र के अनेक क्रांतिकारी पक्षों रखते हुए उनके अलोप व पुनः प्रकट होने कि घटना को बखूभी दिखाया गया| कार्यक्रम के अंत में उपस्थित भक्तों ने ध्यान सत्र में भाग लिया| साथ ही 23 जुलाई को ही बेगलुरु शाखा द्वारा आसान विलाकोम रोड, मुरुक्कुम्पूर्णा, त्रिवेन्द्रम, केरला व् देवी मंदिर, देवी मंदिर कॉलोनी, बीदर, कर्नाटका में भी गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम मनाया गया|

Guru Purnima Mahotsav, a Day of Reverence, Celebrated with Full Gusto Around the World

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox