Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था है जिसके संचालक एवं संस्थापक गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी हैंl संस्थान द्वारा 19 से 21 मई 2022 तक एस.बी.एस (शहीद भगत सिंह) नगर, पंजाब में श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया गया l गुरुदेव की शिष्या कथाव्यास साध्वी दिवेशा भारती जी ने भगवान श्री कृष्ण के सम्पूर्ण जीवन गाथा को बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत कियाl वर्तमान समय में श्री कृष्ण की शिक्षा की प्रासंगिकता के बारे में बताते हुए साध्वी जी ने कहा कि कैसे इस तनावपूर्ण, व्यस्त और अराजक समाज में धार्मिकता और विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता हैl

Shri Krishna Katha at SBS Nagar, Punjab: A Timeless Saga of Love, Compassion, & Honour

वर्तमान समय में हम नकारात्मकता से घिरे हुए हैं और इस ब्रह्माण्ड में बुराई व्याप्त हैं l हम भौतिक पदार्थों में आनंद या मानसिक शांति खोजने की कोशिश करते हैं और ईश्वर हमारे लिए गौण हो गए हैं एक दूसरे का उपहास बनाने के लिए 'भक्त' और 'भक्ति' जैसे  मूल्यवान शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है l ऐसी परिस्थितियों में, श्री कृष्ण कथा में दिये गए आध्यात्मिक विचारों में हमारे शुष्क मन और आत्मा को शुद्ध और पवित्र करने की शक्ति होती है l

साध्वी जी ने अपने प्रवचनों में भगवान श्री कृष्ण के जीवन के अनेकों दृष्टांतों को शामिल कियाl साध्वी जी ने आगे भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं का वर्णन करते हुए कहा कि वह द्वापर युग के पूर्ण गुरु थे, जिन्होंने अपने अनुयायियों को ब्रह्मज्ञान का दिव्य ज्ञान प्रदान कर ईश्वर का साक्षात्कार करवायाl कथा में बताया गया कि सच्ची भक्ति तभी संभव है जब मनुष्य अपना पूर्ण समर्पण गुरु के चरणों में कर दे और ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर साक्षात् ईश्वर दर्शन कर लेl तभी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है l इस कार्यक्रम में भजनों एवं भक्ति गीतों ने आत्मिक पोषण प्रदान कर, वातावरण में दिव्यता का संचार कियाl क्यूंकी जैसा हम जानते हैं की भौतिकवादी दुनिया से श्रद्धालुओं के मन को हटाने में मधुर भजन रामबाण के रूप में काम करते थे

Shri Krishna Katha at SBS Nagar, Punjab: A Timeless Saga of Love, Compassion, & Honour

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox