Read in English

संस्थान की पंजाब, जालंधर शाखा ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण व् बिगड़ते पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु 16 अगस्त को संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत bicycle रैली का आयोजन किया| इस अवसर पर रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपायुक्त, जालंधर (Deputy Commissioner, Jalandhar) - श्री कमल किशोर यादव जी, पूर्व महापौर (Former Mayor) - श्री राकेश राठौर जी, प्रसिद्ध पंजाबी गायक- श्री कंथ कालेर जी, रतन Hospital, Owner- डॉ बलराज गुप्ता जी, Plasma Records, M.D.- श्री दीपक बाली जी, Modi Chest Clinic- श्री दीपक मोदी जी, Chief editor Metro encounter- श्री राकेश शांतिदूत जी, Cluster Head Radio Mantra- Mr. Robin व् Businessman – श्री रशिम महाजन जी द्वारा किया गया| रैली का आरम्भ श्री साईं दास स्कूल मैदान से हुआ| संरक्षण के हजारों कार्यकर्ताओं ने इस रैली में भाग लिया| Stop Air Pollution Save Life व् Plant a tree save the planet आदि slogans द्वारा लोगों को हरित जीवन के लिए प्रेरित किया| जालंधर निवासियों को प्रेरित करने के लिए मुख्य अतिथियों ने  साइकिल चलाते हुए संस्थान के इस प्रयास का समर्थक किया| इस अवसर पर सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी उमेशानंद जी ने उपस्थित जन- समूह को पर्यावरण सम्बन्धित अनेक तथ्यों से भी परिचित करवाया| उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ते औद्योगीकरण, बढ़ती आबादी, बदलती जीवन शैली और दिन- प्रतिदिन वाहनों की बढ़ती संख्या आदि वायु प्रदूषण के मुख्य कारण हैं| साथ ही स्थानीय लोगों को प्रदूषण से होने वाले रोगों व् स्वास्थ्य सम्बन्धित हानि से अवगत कराने हेतु इस bicycle रैली का आयोजन किया गया| रैली ने शहर के मुख्य क्षेत्रों जैसे Main हीरा गेट, मिलाप चौक, Company बाघ चौक, नामदेव चौक, BMC चौक, Model town, Guru Nanak Mission चौक, नकोदर चौक, football चौक, चिक चिक चौक, कपूरथला चौक व् Workshop चौक आदि को cover किया| इन क्षेत्रों के लाखों लोग इस रैली से लाभान्वित हुए व् अनेक लोगों ने इसमें अपना सहयोग देने की इच्छा भी जाहिर की| 15 किलोमीटर लम्बी इस रैली का समापन श्री साईं दास स्कूल मैदान में हुआ| कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि उपायुक्त, जालंधर (Deputy Commissioner, Jalandhar) - श्री कमल किशोर यादव जी ने संस्थान के प्रयासों की भरसक प्रशंसा की|

STOP AIR POLLUTION SAVE PLANET| Special bicycle rally organised by DJJS Jalandhar centre

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox