Read in English

संरक्षण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण हेतु हर वर्ष जुलाई और अगस्त माह में वन महोत्सव मनाता है| इस वर्ष भी देशभर में वृक्षारोपण व् पौधों का वितरण किया जा रहा है| इस श्रृंखला में गुजरात शाखा द्वारा साबरमती, अहमदाबाद में लोगों को वृक्षों की अनिवार्यता व् महत्ता के बारे में जागरूक किया गया| साथ ही लोगों को अपने आस- पास अधिक से अधिक पौधों को लगाने का सन्देश दिया| तुलसी पौधे की विशेषता से अवगत करवाते हुए लोगों को बताया गया की जहाँ यह पौधा 24 घंटे वातावरण को ओक्सीजन प्रदान करता है वहीँ अनेक विषाणुओं, रोगाणुओं से हमारी रक्षा करता है| इसी श्रृंखला में लगभग 125 तुलसी पौधों को बंटा गया| साथ ही पंजाब, पटियाला शाखा द्वारा गुलमोहर पौधों का मुफ़्त वितरण किया गया| इस अवसर पर Mr. M. D. Chauhan (Chairman, Government Quarters Residents Association (Regd.)), Mr. Malkeet Singh (Vice Chairman, Government Quarters Residents Association (Regd.)), Mr. Dhian (धियन) Singh (General Secretary, Government Quarters Residents Association (Regd.)) और Mr. B.R. Minhas (मिन्हास) (Treasurer, Government Quarters Residents Association (Regd.) आदि भाई शामिल हुए| ओड़िसा में भी आंवला, आम, नीम, बांस, तुलसी, गुलमोहर और पीपल आदि पौधों को वितरित किया गया|

Van Mahotsav 2017| Rigorous tree plantation and sapling distribution drives undertaken across the country to save the lungs of the earth

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox