Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ले लिंग समानता कार्यक्रम संतुलन के अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस प्रयास अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस (IWD) संस्था द्वारा समाज में सार्थक बदलाव लाने के लिए #IWD 2019 ग्रासरूट इम्पैक्ट की श्रेणी में ‘बेस्ट प्रैक्टिस’ का सम्मान प्रदान किया गया | साथ ही, संतुलन की ‘केस स्टडी’ को भी अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस संस्था द्वारा उनके वैश्विक पोर्टल पर पब्लिश किया गया है | IWD डिपार्टमेंट द्वारा विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत दुनिया भर से 300 प्रतिभागियों रहे | प्रतियोगिता की श्रेणियां इस प्रकार रहीं -सर्वश्रेष्ठ वीडियो, सामुदायिक सेवा गतिविधि, खेल क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र, मीडिया क्षेत्र, सर्वश्रेष्ठ IWD केक, संघ / नेटवर्क, धर्मार्थ संगठन, ग्रासरूट प्रभाव, मार्केटिंग / पीआर एजेंसियां, IWD सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ, शिक्षा क्षेत्र, निजी क्षेत्र और सर्वश्रेष्ठ IWD इवेंट पैक उपयोग क्षेत्र | प्रत्येक श्रेणी में 2 से लेकर 6 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन हुआ; लेकिन, मीडिया क्षेत्र और ग्रासरूट प्रभाव ऐसे क्षेत्र थे जिनमें सिर्फ और सिर्फ एक - एक प्रतिभागी का ही चयन हुआ | और भारत के लिए ये गौरव की बात है कि ग्रासरूट इंपैक्ट की श्रेणी में पूरे विश्व से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संतुलन कार्यक्रम को चुना गया. इस चुनाव का मुख्य आधार रही गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की आध्यात्मिक जाग्रति द्वारा समाज को परिवर्तित कर लिंग समानता स्थापित करने की विचारधारा  |

Worldwide International Women’s Day community accorded DJJS Santulan’s initiative  as the #IWD 2019 Best Practice in the category of ‘Grassroots Impact’

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के लिंग समानता कार्यक्रम – ‘संतुलन’ के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष भारत देश में राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विलक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | इस वर्ष भी संयुक्त राष्ट्र के अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस 2019 के बैलेन्स फॉर बैटर थीम के अनुरूप संस्थान द्वारा पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, असम और कर्नाटक में अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस के कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ | इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल संख्या में बल्कि मूल्य, सम्मान और नेतृत्व में भी समाज में लिंग संतुलन स्थापित करना रहा | संतुलन के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सर्वग्राही कार्यक्रमों में उसकी वार्षिक संतुलन अवार्ड्सकी पहल शामिल रही | जिसमें महिलाओं को सम्मानित कर उनके उल्लेखनीय योगदानों की सराहना की गयी | इसके अलावा, आम्रपाली के असल सशक्तिकरण की यात्रा पर आधारित एक अद्वितीय नाट्य कार्यशाला की श्रृंखला भी शामिल थी | ये कार्यक्रम नृत्य प्रस्तुति, ज्ञानवर्धक व्याख्यान एवं नाटिका के मिश्रण थे , जिनका उद्देश्य आध्यात्म द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण की मिथ्या अवधारणाओं से बाहर लाकर उनके असल सशक्तिकरण से परिचित करवाना था |

IWD डिपार्टमेंट (www.internationalwomensday.com) प्रसिद्ध अन्तराष्ट्रिय समूहों और संस्थाओं द्वारा समर्थित एक वैश्विक समुदाय है जो संयुक्त राष्ट्र की पहल – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) का समस्त विश्व में प्रचार करता है | टीम का मानना ​​है कि अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस कोई देश, समूह या संगठन विशिष्ट नहीं है, बल्कि यह तो सामूहिक रूप से हर स्थान के समस्त समूहों से संबंधित है | इसीलिए IWD टीम विश्व में लिंग समानता को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक वर्ष एक प्रतियोगिता आयोजित करती है | इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के उन प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाता है जिनके द्वारा अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस पर अभिनव और प्रभावी ढंग से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं | वे प्रतिभागी जो समाज में लिंग समानता की गति को तेज़ी से बढ़ाने में सक्षम रहते हैं, उन्हे सर्वोत्तम अभ्यास के उदाहरण के रूप में सूचीबद्ध किया जाता है |

Worldwide International Women’s Day community accorded DJJS Santulan’s initiative  as the #IWD 2019 Best Practice in the category of ‘Grassroots Impact’

एक्सा बिजनेस सर्विसेज (इंडिया), आईबीएम सिस्टम्स लैब सर्विसेज (वर्ल्डवाइड), पील रीजनल पुलिस (कनाडा), ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग के सिडनी स्वान्स और जीडब्ल्यूएस जायंट्स (ऑस्ट्रेलिया), ब्रिटिश आर्मी (यूके), कनाडा के गुयाना और सूरीनाम के उच्चायुक्त (कनाडा) ), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (वर्ल्डवाइड), सर्को - कोहुरा ऑकलैंड साउथ करेक्शन फैसिलिटी (NZ), सिरोप्टोमिस्ट इंटरनेशनल, न्यूटाउन (ट्रिनिडाड और टोबैगो), अलनाहदा सोसाइटी फॉर वुमन (सऊदी अरब), टाउन हॉल सिम्फनी हॉल (यूके), और गिव गर्ल अ चान्स (नाइजीरिया) [AXA Business Services (India), IBM Systems Lab Services (Worldwide), Peel Regional Police (Canada), Australian Football League's Sydney Swans and GWS Giants (Australia), British Army (UK), High Commissioner of Canada to Guyana & Suriname (Canada), HCL Technologies (Worldwide), Serco: Kohuora Auckland South Corrections Facility (NZ), Siroptomist International, Newtown (Trinidad & Tobago), Alnahda Society for Women (Saudi Arabia), Town Hall Symphony Hall (UK), and Give Girls a Chance (Nigeria] प्रतियोगिता की अन्य श्रेणियों के विजेताओं में से कुछ हैं |

IWD डिपार्टमेंट के 2019 भागीदारों में मेटलाइफ़ (Metlife, 60 से अधिक देशों में 90 मिलियन ग्राहकों के साथ, बीमा, वार्षिकियां और कर्मचारी लाभ कार्यक्रमों के सबसे बड़े वैश्विक प्रदाताओं में से है), F5 नेटवर्क (F5 Networks  एक अन्तराष्ट्रिय कंपनी है जो एप्लिकेशन सेवाओं और एप्लिकेशन डिलीवरी नेटवर्किंग में कार्यरत है) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies एक अगली पीढ़ी की वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो उद्यमों को डिजिटल युग में व्यवसाय करने में मदद करती है | इसके अलावा, IWD डिपार्टमेंट के 2019 समर्थकों में Amazon, Capgemini, Vodafone, The University of Sheffield, European Bank, AECOM, McDonalds, Honeywell इत्यादि शामिल रहें ।

संतुलन, अध्यात्म की दृढ़ नींव पर समाज में लैंगिक समानता की स्थापना के अपने उद्देश्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इस प्रकार, लिंग परिप्रेक्ष्य में लोगों की मानसिकता में बदलाव ला रहा है।

देखिये, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के वैश्विक पोर्टल पर प्रदर्शित संतुलन IWD 2019 केस स्टडी (Case Study) के स्क्रीनशॉट (Screenshots) और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस संस्था द्वारा अपनी वेबसाइट एवं सोशल मीडिया हैंडल - Instagram; Facebook; Twitter and Linkedin पर प्रसारित लिंक -

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox